समाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामंत के नेतृत्व में शौचालय टंकी साफ सफाई करने वाले गाड़ी मालिकों के साथ उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को ज्ञापन सौंपा गया

7

जमशेदपुर: समाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामंत के नेतृत्व में शौचालय टंकी साफ सफाई करने वाले गाड़ी मालिकों के साथ उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि पूर्वी सिंहभूम जिला में जेएनएसी नगर पालिका और ब्लॉक को लेकर 12 ब्लॉक हैं, सभी ब्लॉक,जेएनएसी और नगर पालिका में शौचालय टैंक की सफाई गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराने से काफी रुपया लग रहा है JNAC और नगर पालिका के पदाधिकारी रजिस्ट्रेशन के नाम से शौचालय सफाई करने वाले गाड़ी मालिकों से मनमाना जबरन एक मोटी रकम का डिमांड कर रहे हैं जेएनएसी के इस रवैया से गाड़ी मालिक लोग त्रस्त हैं, शौचालय टंकी की सफाईकर्मी के मालिक मोटी रकम देने में असमर्थ है, सामाजिक सेवा संघ उपायुक्त महोदय से यह मांग करती हैं की प्रत्येक जिला में सौचालय टंकी सफाई का एक रजिस्ट्रेशन हो JNAC और नगर पालिका वाइज ना हो और रजिस्ट्रेशन का एक उचित निर्धारित राशि सरकार द्वारा तय हो, जिससे गाड़ी मालिकों को भी राहत मिल सके। इस संबंध में सौचालय टंकी सफाई करने वाले सभी गाड़ी मालिक आज से जब तक निर्णय नहीं हो जाता तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे,इस ज्ञापन कार्यक्रम में समाजिक सेवा संघ और गाड़ी मालिकों के साथ राजेश सामंत, सपन करवा पहाड़ सिंह, रूपचंद जैस्वाल, रणधीर सिंह,किशोर मुखी,बहादुर शर्मा,सदा बाबू,लाल सिंह,गुप्ता जी,संतोष सिंह,आनंद सिंह, भूपति सरदार, सोनू श्रीवास्तव, किसनों हेमरोम, छोटे सरदार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्राथमिक स्तर के शिक्षा के अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर कई पुरस्कार जीते

Mon Jan 25 , 2021
जमशेदपुर: जमशेदपुर के विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को प्राथमिक स्तर के शिक्षा के अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर शांति सिटी मोंटेसरी स्कूल ,अलीगंज कैंपस द्वारा 4वें अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में उत्सव आयोजित किया गया। जिसमे विद्या भारती चिन्मय […]

You May Like

फ़िल्मी खबर