
जमशेदपुर : मजदूर नेता स्वर्गीय गोपेश्वर लाल दास की 99 जयंती के अवसर पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से पहली बार टेल्को लेबर ब्यूरो यूनियन कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन बड़े ही भव्य तरीके से किया गया है। सुबह 11:00 बजे तक करीब 300 कर्मचारियों समेत अन्य लोगों ने रक्तदान कर चुके थे। जबकि 815 रजिस्ट्रेशन हो चुकी थी। शाम तक 10000 लोगों के रक्त दान करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान बतौर अतिथि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद समेत तमाम प्रबंधन यूनियन एवं अन्य राजनीतिक दल उपस्थित होकर गोपेश्वर बाबू को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


इस दौरान यूनियन कार्यालय में बीते वर्ष की भांति सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया, जबकि शाम को लिट्टी पार्टी कार्यक्रम का रखा गया है। इसे सफल बनाने में यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह, प्रकाश विश्वकर्मा, नवीन कुमार, एसएन सिंह, नवीन सोलंकी, मनोज कुमार समेत तमाम सक्रिय पदाधिकारी लगे रहे।

