प्लाज़्मा कैम्प लगाने के लिए संस्था मानव रक्षक ने अनुमति मांगा ,डीसी से

54

जमशेदपुर : जमशेदपुर में प्लाज़्मा की कमी को देखते हुए कॉरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए मरीजों के जानकारी उपलब्ध करने और एक प्लाज़्मा कैम्प लगाने के सम्बंध में संस्था मानव रक्षक -(आल इंडिया रक्त सेवा) और द वन इंडिया पिछले गत 4 सालो से मिल कर लगतार रक्त सबंधित कार्य कर रही है , परन्तु इस कोरोना काल मे इस महामारी से बचने के लिए प्लाज़्मा के लिए लगातार लोग हमारी टीम से सपर्क कर रहे है, स्वस्थ हुए मरीज का ही प्लाज़्मा दान कर सकते है पर ऐसे लोगो का कोई संपर्क ना होने के कारण हमरी टीम जरूरतमंद तक प्लाज़्मा मुहैया करने में असमर्थ है।
कॉरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए मरीजों के जानकारी मिलने बाद
1 हमारी टीम जमशेदपुर और जमशेदपुर से बाहर ब्लड डोनेशन और प्लाज़्मा डोनेशन को ले कर जागरूकता अभियान चलयेगी।

2 फोन के जरिए लोगो में ब्लड/प्लाज़्मा डोनेशन जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा।

3 ब्लड कैम्प जिस तरह लगाया जाता है उसी तरह प्लाज़्मा कैम्प लगवा कर हमारी संस्था प्रशासन को सारा प्लाज़्मा मुहिया करवाएगी ।
संस्था ने डीसी महोदय से निवेदन किया है कि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए मरीजों के जानकारी संस्था उपलब्ध कराए ।जमशेदपुर में सोशल डिस्टेंसन का पालन करते हुए जागरूकता अभियान और प्लाज़्मा कैम्प लगवाना चाहते है जिसकी अनुमति भी डीसी महोदय का चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मइया के भजन को गायक ललित पांडेय की आवाज में

Tue Sep 29 , 2020
जमशेदपुर:जमशेदपुर शहर जिस तरह कल कारखानों के प्रचलित है ठीक उसी तरह शहर में एक से बढ़ कर गीतकार, गायक, गायिका, वादक व अन्य कालाकार भी है जिसमे भोजपुरी गायक ललित पांडेय ने देवी गीत लाइव किया जिसे सम्राट साउंड एंड म्यूजिक चैनल पर प्रसारित किया है ,शहर के भोजपुरी […]

You May Like

फ़िल्मी खबर