मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की

7

जमशेदपुर/दिल्ली : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इसके बाद वे राहुल गांधी से भी मुलाकात करेंगे। कांग्रेस आलाकमान से मुख्यमंत्री की मुलाकात के बाद झारखंड के राजनीतिक गलियारों में कैबिनेट विस्तार की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। इसके साथ ही मुलाकात के दौरान बोर्ड और निगम के खाली पदों की नियुक्ति पर भी गुत्थी सुलझाने के आसार हैं। हेमंत सोरेन रविवार शाम को दिल्ली पहुंचे थे। मंगलवार को वे रांची लौटेंगे।

हालांकि हेमंत सोरेन सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात को औपचारिक बता रहे हैं। किसी भी अफवाह को खारिज कर रहे हैं। सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह और राज्यसभा सांसद धीरज साहू भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भोजपुरी समाज एवं मुस्कान के वरीय सदस्य कौशलेश तिवारी को पितृ शोक

Mon Jan 18 , 2021
जमशेदपुर : भोजपुरी समाज एवं सामाजिक संस्था मुस्कान के वरीय सदस्य बारीडीह निवासी कौशलेश तिवारी के पिता रामसूरत तिवारी (95) का निधन आज सोमवार पूर्वाहन 11:45 पर टीएमएच में हो गया। इससे पहले शनिवार को उनके बड़े भाई के आदित्यपुर आवास पर आराम करते वक्त हृदयाघात हुई थी। इसके बाद […]