मैदान का अतिक्रमण बर्दास्त नही करेगी आजसू – महेश सिंह

3

जमशेदपुर : बागबेड़ा स्थित बी एन आर मैदान और वायरलेस मैदान में एफ सी आई के लिए गोदाम बनाने और मैदान की नापी कराई गई है ,इस सम्बंध में एक ज्ञापन रेलवे के सहायक अभियंता दक्षिण पूर्व रेलवे टाटानगर को सौंपा गया, इस विषय पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष महेश सिंह के नेतृत्व में रेलवे के सक्षम अधिकारी को ध्यानाकृष्ट कराते हुए बताया की क्षेत्र की बड़ी आबादी जो परसुडीह,बागबेड़ा,ट्राफिक कलोनी समेत अगल बगल की सभी बस्तियों के लिए उक्त मैदान पर खेलकूद के लिए और सांस्कृतिक कार्यक्रमो के लिए है और रेलवे के पास उक्त दोनों मैदान के बदले और भी खाली भूखण्ड पड़े हुए है जिसका सुझाव हमलोगों में दे दिया है उसका इस्तेमाल करने के बजाय चिन्हित मैदान जो बस्तिबासियो के लिए एक मात्र शादी विवाह जैसे भी कार्यक्रम के लिए है मैदान के आड़ में रेलवे 250-300घरो को भी तोड़ने का प्रयास कर रही है रेलवे अपनी घृणित मानसिकता को दर्शा रही है ,साथ ही श्री महेश सिंह ने कहा कि समाचार के माध्यम से पता चला है कि इस मैदान के साथ साथ 250 घर और मकानों को भी तोड़ा जायेगा, अगर ऐसा हुआ तो आजसू चुप रहने के बजाए रेलवे की ईंट से ईंट बजा देंगे
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी,रजनीश कुँवर,आजाद गिरी,विनय शर्मा,संजय गुप्ता,छथु लाल,गर्दा बाबा,अनिल शर्मा,बाबूलाल मल्लिक,दीपक मल्लिक,सुरेंद्र यादव,समेत अन्य मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उग्रवाद नियंत्रण के लिये हर मोर्चे पर प्रतिबद्ध सरकार

Tue Jan 19 , 2021
173 नक्सलियों के विरुद्ध पुरस्कार की राशि प्रभावी त्वरित सुनवाई के लिए विशेष न्यायालय और हुनरमंद बनाने की पहल भी जमशेदपुर/रांची: झारखण्ड में उग्रवाद नियंत्रण के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार का प्रयास है कि मुख्यधारा से भटके लोग वापस समाज की मुख्यधारा से जुड़ […]

You May Like

फ़िल्मी खबर