जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 4 में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने टाटा स्टील के सप्लायर ऋषिकेश चंद्र के घर पर तीन चार राउंड फायरिंग की. फायरिंग एक फॉर्च्यूनर कार को टारगेट करके की गई थी, जिसके शीशे में गोली लगी है. वहीं फायरिंग की आवाज के बाद आसपास दहशत फैल गयी और अपराधियों के जाने के बाद लोग जमा हो गये।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है।जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने पहले भी ऋषिकेश चंद्र को धमकी दी थी। डराने-धमकाने और रंगदारी वसूलने की नीयत से फायरिंग की गई है।पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Next Post
झारखंड मजदूर यूनियन ने टाटा मोटर्स हॉस्पिटल में काम इंटरप्राइजेज में कार्यरत साफ सफाई कर्मी मजदूरों की समस्याओं को लेकर डीएलसी जमशेदपुर को ज्ञापन सौंपा
Sat Jan 30 , 2021
जमशेदपुर: जमशेदपुर में झारखंड मजदूर यूनियन के जिला उपाध्यक्ष किशोर मुखी के नेतृत्व में टाटा मोटर्स हॉस्पिटल में काम इंटरप्राइजेज में कार्यरत साफ सफाई कर्मी मजदूरों की समस्याओं को लेकर डीएलसी जमशेदपुर को ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन के माध्यम से डीएलसी को कहा गया कि टाटा मोटर्स हॉस्पिटल में कार्यरत […]
