
जमशेदपुर : पोटकाविधानसभा जमशेदपुरप्रखंड अंतर्गत लाल बिल्डिंग के श्री साईं मंदिर में पोटका के लोकप्रिय विधायक संजीब सरदार के जन्मदिन के मौके पर उनकी लम्बी उम्र एवं बेहतर स्वास्थ के लिए संजीब सेना सदस्य राहुल प्रजापति के द्वारा पूजा का कार्यक्रम किया गया|

मौके पर नरेश लाल, अजय शर्मा, किशोर सिंह, इंद्रजीत सिंह, आकाश यादव, संजय कुमार, विष्णु क्रिकेटर, जय कुमार, तरुण सरदार, मुकुल महतो सभी भाई उपस्थित थे|
