जमशेदपुर : राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के छात्र अनुराग तिवारी को उनके आवास नामोटोला सुन्दरनगर में उनके पिताजी के समक्ष भाजपा झारखण्ड प्रदेश के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी,झारखंड स्टेट बार काउंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल, जिला पार्षद सुदीप्तो दे राणा,भाजपा सुन्दरनगर मण्डल के पूर्व अध्यक्ष अनमोल वर्मा “पप्पु”,भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रसाद ने अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया,अनुराग को उनके असाधारण शैक्षिक उपलब्धियां जिनमे उन्होंने अपना यूनिवर्सिटी टॉप किया,गोल्ड मैडल से सम्मान मिला एवं राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय लेबल के अनेकों पुरस्कार भी जीते और इस कोरोना महामारी के वजह से आर्थिक रूप से परेशान छात्रों के लिए कानूनी रूप से आवाज़ उठा कर उन सभी विद्यार्थियों का मदद भी किये है
इस सम्मान समारोह में प्रोत्साहन देने के लिए बहरागोड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक सह भाजपा झारखण्ड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी जी,झारखण्ड बार काउंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल,जिला पार्षद सुदीप्तो दे राणा,भाजपा के युवा नेता सह समाजसेवी धर्मेंद्र प्रसाद,भाजपा सुन्दरनगर मण्डल के पूर्व अध्यक्ष अनमोल वर्मा “पप्पु”,अमरजीत प्रसाद,अरविंद सिंह,पुरेन्द्र पात्रा,करण साहू,पिंटू शर्मा,युदिष्ठिर गोप,एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
