COVID-19 : क्‍या कर्नाटक में फिर लौटेंगी कोरोना पाबंदियां? सोमवार को जारी हो सकती हैं नई गाइडलाइंस

बेंगलुरू: खतरनाक कोरोना वायरस एक बार फिर लोगों को डरा रहा है। एक तरफ जहां चीन में हालात बेकाबू हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ अमेरिका, जापान सहित दुनिया के कुछ देशों में कोरोना वायरस के मामले डरा रहे हैं, जिसे देखते हुए भारत में भी निगरानी और सतर्कता बरती जाने लगी है। देश में ओमिक्रोन सबवैरिएंट बीएफ.7 के मामले पाए जाने के बीच कर्नाटक सरकार सोमवार को निवारक उपायों और पालन किए जाने वाले दिशानिर्देशों पर फैसला कर सकती है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि ‘स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन मंत्री के सुधाकर और आर अशोक कोविड पर चर्चा करेंगे और केंद्र से कई निर्देश आए हैं और राज्य सरकार को कोरोना प्रसार पर तथ्यात्मक स्थिति का विश्लेषण करने के बाद कुछ निर्णय लेने की जरूरत है।’ पत्रकारों से बात करते हुए बोम्मई ने आगे कहा कि अनावश्यक चिंता करने की जरूरत नहीं है, लेकिन जागरूकता जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘पूर्व में देश और राज्य पर अंतरराष्ट्रीय प्रभाव को ध्यान में रखते हुए कल की बैठक में दिशा-निर्देश तय किए जाएंगे, जिसमें तकनीकी विशेषज्ञ भी शामिल होंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

90 साल बाद हुआ बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में यह कमाल, अश्विन और श्रेयस ने मचाया धमाल

Sun Dec 25 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय टीम ने मीरपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक समय भारत को मुश्किल परिस्थिति में ला खड़ा किया था, लेकिन आर अश्विन और श्रेयस अय्यर भारत के खेवनहार बने। 90 साल बाद अश्विन और श्रेयस […]

You May Like

फ़िल्मी खबर