लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा के साथ ही प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समिति की आज यानी सोमवार को बैठक होने वाली है। इसमें बीजेपी पहले चरण के प्रत्याशियों को लेकर मंथन करेगी। उधर, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी दिल्ली पहुंचे हैं। अखिलेश यादव शिवपाल और जयंत चौधरी के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर बैठक करने वाली हैं। इससे एक दिन बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी उम्मीदवारों के ऐलान पर मंथन किया था।
7 चरणों में होगा मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 14 जनवरी से नामांकन शुरू कर देंगे। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव होगा। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होगा। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 03 मार्च और 07 मार्च को विधानसभा चुनाव होंगे। इसके बाद 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएंगे।