जिप संख्या 05 से अंकित आनंद ने किया नामांकन, लोगों का उमड़ा हुजूम, लगे नारे- आ रहे हैं भगवाधारी

14

जमशेदपुर : प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद संख्या 05 से बतौर प्रत्याशी 29 वर्षीय युवा फायरब्रांड नेता अंकित आनंद ने गुरुवार को नामांकन दाख़िल किया। इसके लिए मुहूर्त और दिन का विशेष ख्याल किया गया। गुरुवार को अभिजीत मुहूर्त में अंकित आनंद ने जिला उपायुक्त कार्यालय के निर्वाचन शाखा में नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। मालूम हो कि अंकित आनंद जमशेदपुर भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता रहे हैं। अंकित ने शिक्षा सत्याग्रह संस्था की स्थापना कर के अभिभावकों के हितों में स्कूल फ़ीस के मुद्दे पर कई चर्चित आंदोलन भी किया है। कई मामलों में गिरफ्तारी भी हुई है। इसके अलावे समाधान संस्था और भोजपुरी नवचेतना मंच के माध्यम से कई सामाजिक कार्यों में भी संलग्न हैं। हाल ही में बारीनगर से सटी हिंदू बस्ती शिवनगरी से पहली बार श्रीरामनवमी शोभायात्रा निकाल कर अंकित चर्चाओं में रहे हैं। गुरुवार को अंकित आनंद के नामांकन कार्यक्रम में गोविंदपुर और घोड़ाबंधा क्षेत्रों के लोगों का हुजूम उमड़ा। अंकित ने कहा कि विकास हमारा संकल्प है, किंतु हिंदुत्व हमारी प्रतिबद्धता है। कहा कि जिप संख्या 05 पर सरकार (धनबल व प्रलोभन) और संस्कार (गरीब और आम जनता) के बीच संघर्ष है। अंकित आनंद ने मीडिया को संबोधित करने के क्रम में कहा कि शिवनगरी, कार्तिकनगर के लोगों के आग्रह पर वे चुनावी दंगल में उतरे हैं। नामांकन जुलूस में शामिल होकर क्षेत्र की मातृशक्ति, बुजुर्गों और युवाओं ने भी दिल खोलकर आशीर्वाद दिया। नामांकन के दौरान दलीय दीवार टूटती दिखी वहीं प्रबल हिंदुत्व की झलक साफ़ देखने को मिली। अंकित ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचने से पहले जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी के पितृपुरुषों और भारत माता को प्रणाम किया। वहीं इस दौरान पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंटकर आशीर्वाद लिया। कार्यालय से बाहर निकलने पर पार्टी के ओबीसी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद और पार्टी नेता एस. कार्तिक, सुशील पांडेय ने भगवा गमछा पहनाकर अभिनंदन किया। यहाँ आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह सहित पार्टी के नेता कमलेश दूबे, प्रवक्ता अप्पु तिवारी, उमाशंकर सिंह, प्रवीण प्रसाद सहित अन्य ने भी अभिनंदन किया। इससे पूर्व घर से निकल कर अंकित सीधे खड़ंगाझार स्थित सिद्धेश्वरी काली मंदिर पहुंचें और पूजार्चना किया। यहां से हनुमान मंदिर पहुँचकर श्रीराम दरबार में माथा टेका और भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया। खड़ंगाझार चौक से रैलीबद्ध होकर समर्थकों संग अंकित आनंद निकलें। रास्ते में उन्होंने टाटा मोटर्स मुख्य गेट के समक्ष रुककर कंपनी को हाथ जोड़कर प्रणाम किया। लोगों ने इस संस्कार को सराहा। गोलमुरी चौक स्थित हनुमान मंदिर होते हुए साकची गुरुद्वारा के मुख्य द्वार के समक्ष रुककर अंकित आनंद ने गुरुद्वारा साहिब को शीश झुकाकर प्रणाम किया। साकची स्थित माँ मनोकामना मंदिर में पूजार्चना के बाद आजसू नेता कमलेश दूबे, अप्पु तिवारी सहित अन्य ने स्वागत किया। मंदिर परिसर के बाहर सनातन उत्सव समिति के अध्यक्ष और प्रखर हिंदूवादी नेता चिंटू सिंह, हरीश सिंह सहित अन्य ने स्वागत किया। ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के अरुण शुक्ला एवं अन्य ने अभिनंदन किया। इसके अलावे अखिल विश्व भोजपुरी संगठन के संस्थापक सदस्य मुन्ना चौबे, श्रीनिवास तिवारी सहित अन्य ने स्वागत किया। मौके पर ही बागबेड़ा स्थित माई दरबार सेवा संघ के पवन ओझा, राहुल कुमार, अभिषेक ओझा, अविनाश सिंह सोनू, धनंजय सिंह सहित अन्य ने अभिनंदन किया। उपायुक्त कार्यालय के बाहर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण, विहिप के पूर्व अध्यक्ष सह वर्तमान में हिंदू पीठ के संस्थापक अरुण सिंह ने अंकित आनंद का अभिनंदन कर नामांकन दाखिल करने की शुभकामनाएं दिये। इस दौरान हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष बलबीर मंडल सहित सतीश मुखी, पप्पू उपाध्याय सहित अन्य के अलावे हिंदू युवा वाहिनी के संदीप सिंह एवं समर्थकों के अलावे जमशेदपुर स्नेक सेवर्स टीम के मिथिलेश श्रीवास्तव एवं टीम ने स्वागत कर चुनाव में विजयश्री प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। नामांकन जुलूस भाजपा कार्यालय से पैदल होते हुए जिला समाहरणालय पहुंचीं थी। रास्ते भर में एक से बढ़कर एक उत्साहवर्धक नारे लगे। इस पूरे दौरान जय श्रीराम और भारत माता की जय से क्षेत्र गूंजायमान रहा। वहीं 1,2,3,4… नहीं चाहिये ठेकेदार के अलावे 31 मई की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी जैसे नारे लगते रहें। नामांकन रैली को विशेषकर पूरी तरह से सादा समारोह रखा गया था। इस दौरान दिखावे की खुली जीप या ढोल-ताशे से परहेज किया गया। अंकित आनंद ने पूर्व के ही ऐलान किया था कि गोविंदपुर निवासी उनके अभिन्न सहयोगी नीरज दूबे की हाल ही में हुई मृत्यु से वे स्तब्ध हैं। इसे व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा कि निकट भविष्य में इस रिक्तता की पूर्ति संभव नहीं। जुलूस में कई हिंदूवादी संगठनों के प्रतिनिधि सहित धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग भी शामिल रहें। इस दौरान क्षेत्र के प्रबुद्धजनों के अलावे बड़ी संख्या में महिलाएं और उत्साहित युवा भी शामिल रहें। नामांकन जुलूस में शामिल लोगों का अंकित आनंद ने कृतज्ञ भाव से आभार जताया। कहा कि इसबार जनता ठेकेदार को नहीं बल्कि सेवादार को चुनेगी। कहा कि अपार जनसमर्थन यदि वोट में बदलेगी तो घोड़ाबंधा की मुख्य सड़क की तरह ही जल्द छोटा गोविंदपुर की मुख्य सड़क का निर्माण पूर्ण करवायेंगे। वहीं वर्षों से स्थानीय कंपनियों से प्रदूषण की समस्या झेल रहे गोविंदपुर निवासी लोगों के समस्या समाधान की दिशा में पहल होगी। अंकित ने घोड़ाबंधा क्षेत्र में जलसंकट झेल रहे लोगों के समस्या निराकरण की दिशा में प्रतिबद्धता को दुहराया। नामांकन के दौरान स्थानीय शैलेश पांडेय, उमेश शुक्ला, बीरेंद्र उपाध्याय, रंजीत मणि तिवारी, वशिष्ठ राउत, राजीव रंजन पूरी, समीर साहा, गुड्डू वर्मा, स्वाधीन बैनर्जी, अविनाश नारायण, अशोक स्वामी, प्रकाश ठाकुर, संतोष सिंह, ललन तिवारी, नागराजन, रविन्द्र ठाकुर, ललन पांडेय, सुनील तिवारी, प्रेम उपाध्याय, हरिहर राय, राजन वर्मा, विवेक प्रसाद, पिंटू यादव, कुणाल सिंह, कन्हैया कुमार, खुशबू , संगीता उपाध्याय, विजय पांडेय, निर्मला पांडेय, प्रकाश पुरी, राजू शर्मा, रमावती, रीता देवी, अतिंदर प्रसाद, गायत्री देवी, नंदकिशोर प्रसाद, संतोष सिंह, रमेश, भागवत मोदक, शशि सिंह राजपूत, रवि गाउंडर, बबलू ठाकुर, मीता दास, प्रमोद तिवारी, रंभा देवी, रमन देवी, संध्या उपाध्याय, विक्रम पंडित, गौरव कुशवाहा, सूर्यकांत तिवारी, प्रदीप चौबे, राहुल मिश्रा, अरविंद उपाध्याय सहित सैकड़ों स्थानीय लोगों ने सहभागिता निभाई।

अंकित आनंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विद्या भारती चिन्मय विद्यालय<br>में गुरुदेव स्वामी चिन्मयानंद जी की 106वीं जयंती मनाई गई

Sun May 8 , 2022
जमशेदपुर: विद्या भारती चिन्मय विद्यालय में परम् पूज्य गुरुदेव स्वामी चिन्मयानंद जी की 106वीं जयंती मनाई गई। चिन्मय मिशन के संस्थापक, विश्व के महानतम आध्यात्मिक गुरु, जिन्होंने हिंदू धर्म, अध्यात्म एवं शिक्षा के विकास के लिए अनेक कार्य किए तथा विश्व के सैकड़ों देशों में चिन्मय मिशन की स्थापना करते […]

You May Like

फ़िल्मी खबर