एमटीएमएच में 19 % बोनस

38

शहर में पहला बोनस समझौता , अधिकतम 71721 व न्यूनतम 39295 रुपये बोनस मिलेगा

जमशेदपुर : जमशेदपुर मेहराबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ( एमटीएमएच ) में 19 प्रतिशत बोनस समझौता हुआ. 2020 वर्ष का पहला बोनस समझौता है. 97 कर्मचारियों को बोनस का फायदा मिलेगा.
एमटीएमएच प्रबंधन व एमटीएमएच कर्मचारी यूनियन के बीच बोनस समझौता हुआ. समझौते के तहत कर्मचारियों को 19 प्रतिशत बोनस मिलेगा. कर्मचारियों को अधिकतम 71721 रुपये व न्यूनतम 39295 रुपये बोनस मिलेगा. हॉस्पिटल के 97 कर्मचारियों को बोनस का फायदा मिलेगा. पिछले वर्ष अधिकतम 67429 रुपये न्यूनतम 26491 रुपये बोनस मिला था. कर्मचारियों के बैंक खाते में 16 सितम्बर से पहले बोनस की राशि भेज दी जाएगी. बोनस समझौता पत्र पर एमटीएमएच की डायरेक्टर डा. सुजाता मित्रा, हेड एडमिनिस्ट्रेशन एच पी सिंह, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर अमिताभ चटर्जी व एमटीएमएच कर्मचारी यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महामंत्री बी के डिंडा, वाइस प्रेसीडेंट आर के दास, सचिव पी गिरिश्वर राव ने हस्ताक्षर किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पप्पू मिश्रा को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया,भाजपा में

Sun Sep 13 , 2020
जमशेदपुर: भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने जारी बयान में पूर्व मंडल अध्यक्षों को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है इस सूचना के बाद अलग अलग मंडलो में खुशी की लहर बाह गई, वंही टेल्को मंडल के पूर्व अध्यक्ष पप्पू मिश्रा को भी विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

You May Like

फ़िल्मी खबर