मुस्कान के रक्तदान शिविर में 160 रक्त यूनिट संग्रहित

36

जमशेदपुर : शहर की सामाजिक तनाव निवारण संस्था मुस्कान की ओर से शुक्रवार को टेल्को रिक्रिएशन क्लब में वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में टाटा मोटर्स के कर्मियों समेत शहर के कई स्थानों के सम्मानित रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में कुल 160 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने वाले लोगों को hot n spot दुकान द्वारा स्पेशल छूट मोबाइल खरीद पर दी जा रही है। इसमें प्रत्येक रक्त दाताओं को एक कूपन दिया जा रहा है। जिसके माध्यम से मोबाइल खरीदते वक्त खड़ंगाझार बाजार स्थित hot n spot मैं तुरंत छुट मिलेगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स के सीनियर जीएम मानस कुमार मिश्रा, टाटा मोटर्स एडमिन हेड वी एन सिंह,
टीएसपीडीएल के जीएम एच आर हेड शेखर झा, काउंसलर चंदेश्वर खा, टाटा मोटर्स जीएम रजत सिंह, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह,
समाजसेवी पप्पू सिंह, शिवशंकर सिंह, चंचल लकड़ा समेत कई गणमान्य अधिकारी मौजूद होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मानस मिश्रा ने संस्था मुस्कान की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों में तनाव कम करने समेत आत्महत्या रोकथाम में संस्था का कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स अलंकार अवार्ड से सम्मानित होना अपने आप में अभूतपूर्व है। इनके द्वारा कोविड काल में किए गए कार्य उल्लेखनीय है। इसे सफल बनाने में संस्था मुस्कान के अध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा, संयोजक प्रदीप कुमार सिंह, महासचिव काउंसलर बिजेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद, संजय प्रसाद, बबलू चौबे, राजकुमार सिंह, कॉशलेस तिवारी, राजेश राय , योगेश पांडेय, उपेंद्र शर्मा, रोहन राज, गौरव कुमार आदि सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वोटिंग के लिए बंगाल तैयार, 30 सीटों पर 27 मार्च को मतदान, 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 73 लाख मतदाता

Sat Mar 27 , 2021
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 30 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान होगा। इस चरण में 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस चरण की अधिकतर सीटें एक समय नक्सलवाद से प्रभावित रहे जंगलमहल क्षेत्र में पड़ती हैं। […]

You May Like

फ़िल्मी खबर