
जमशेदपुर :पिछले दिनों दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा जारी गाइडलाइन को लेकर शहर के विभिन्न दुर्गा पूजा कमिटी द्वारा साकची स्थित बंगाल क्लब में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया ।जहां इस बैठक में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत दुर्गा पूजा के दौरान भोग वितरण पर लगाए गए रोक और पूजा पंडाल में 18 वर्ष के नीचे आयु वर्ग के श्रद्धालुओं के दर्शन पर रोक लगाने की आलोचना की गई है, पूजा कमिटी के पदाधिकारियों ने कहा कि जब रेस्टोरेंट्स संचालकों को छूट प्रदान की गई है तो फिर पूजा कमेटियों द्वारा घर घर पहुंचाने पर क्यों रोक लगाया जा रहा है, साथ ही जब कक्षा 6 से स्कूल खोलने की अनुमति प्रदान की गई है तो फिर 18 वर्ष से नीचे आयु वर्ग पर दर्शन के लिए क्यों रोक लगाया जा रहा है, इस दौरान सारे कमेटी के पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत दुर्गा पूजा के दौरान विद्युत सज्जा पर रोक लगाने की भी आलोचना की इस दौरान बैठक में यह निर्णय हुआ कि बहुत जल्द दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी व सदस्य बहुत जल्द राज्य के आपदा एवं स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगों से उन्हें अवगत कराएंगे ताकि भोग, श्रद्धालुओं के दर्शन में एज लिमिट और विद्युत सज्जा पर किसी तरह की रोक ना लगाए जाए जिससे धार्मिक आस्था पर ठेस पहुंचे साथ ही कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों ने सरकार को आश्वस्त कराया कि इन तीन मांगों के अलावा सरकार ने जो भी गाइडलाइन जारी किया है उसका पूरी तरह से पालन किया जाएगा, इस दौरान देवाशीष नाहा, मिथलेश घोष, अपर्णा गुहा,सोइबल रॉय, अमित बोस, विनोद दे, भास्वजीत हाजरा एवं राजू सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे।