कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा ने गुरुवार को अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ का जन्मदिन मनाया, जिसकी एक झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. कपिल ने अपनी पत्नी के दिन को खास बनाने के लिए बेहद खास तरीका अपनाया जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो के साथ कपिल ने गिन्नी के लिए एक खास नोट भी लिखा.
कपिल ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें टेबल पर कई सारे सुंदर चमकीले रंग-बिरंगे केक लगे हैं, हर केक के ऊपर उनकी पत्नी के नाम का एक एल्फाबेट लिखकर गिन्नी का नाम लिखा हुआ है. इसके साथ एक और बड़ा केक हैं जिसपर लिखा है हैप्पी बर्थडे गिन्नी. कपिल ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में गिन्नी के लिए प्यारा सा नोट लिखा, जिससे उनका पत्नी के लिए उनका प्यार जाहिर होता है. कपिल ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे.. मेरी दोस्त, मेरा प्यार, मेरी पत्नी गिन्नी चतरथ”