जमशेदपुर : बिरसानगर लोयोला बीएड कालेज रोड निवासी बॉलीवुड सिंगर अरुण देव यादव की माँ कुसूम यादव का टीएमएच अस्पताल ले जाने के क्रम में निधन हो गया।कुसूम यादव विगत कुछ महीनों से बीमार चल रही थी। जिनका इलाज टीएमएच अस्पताल में हुआ था, कल सोमवार को ज्यादा तबियत खराब होने पर परिवार के लोग इलाज के लिए टीएमएच ले जा रहे थे। इसी दौरान अस्पताल पहुंचने पर टीएमएच के चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर कर दिया। इसके बाद शव को टीएमएच के शीत गृह में रख दिया गया। आज मंगलवार को दाह संस्कार स्वर्णरेखा घाट पर किया जाएगा। इस खबर की जानकारी आग तरह तरह फैल गई और अरुण देव यादव के घर परिचित, समाज एवं भोजपुरिया लोग भी पहुंचे। कुसूम यादव अपने पीछे छोड़ गई पति भुनेश्वर प्रसाद यादव, पांच पुत्रों का भरा पुरा परिवार छोड़ गई हैं। पांच पुत्रों में से एक पुत्र कनाडा में है। लॉकडाउन के चलते नहीं आ सके है। बाकी सभी जमशेदपुर में हैं।