जमशेदपुर। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती एवं सामाजिक समरसता के अवसर पर प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बिरसानगर में कार्यक्रम आयोजित की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि पलस कांति हाजरा प्रोफेसर ,आर डी टी आर ,आदित्यपुर एवं विप्लव मल्लिक ,समाजसेवी, लायंस क्लब के प्रेसिडेंट एवं विद्यालय के अध्यक्ष श्री भोला मंडल, सचिव वी जय शंकर एवं प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया । मुख्य अतिथि पलस कांति हाजरा एवं विप्लव मल्लिक जी ने बच्चों को अंबेडकर के संघर्ष पूर्ण जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में बेहतर करने की प्रेरणा दी। अपने जीवन में शिक्षा को महत्व देने के लिए प्रेरित किया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार राय ने अतिथियों का परिचय करवाया । विद्यालय के आचार्य शिवशंकर जी ने भीमराव अंबेडकर के महान कार्यों एवं समाज सुधार में उनके महान योगदान के बारे में भैया बहनों को बताया ।उन्होंने किस प्रकार छुआछूत, जातिगत भेदभाव को दूर कर समाज में भाईचारा, बराबरी का सम्मान दिलाया। विद्यालय के भैया बहनों द्वारा गीत कविता और भाषण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन बहन पूजा गोराई एवं जमुना द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय सचिव वी जय शंकर जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य एवं आचार्या उपस्थित रहे।