श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को नहीं चुना गया है। उनके टीम में सेलेक्शन नहीं होने पर कयासों का बाजार काफी गर्म है। कुछ क्रिकेट पंडितों का कहना है कि पंत को व्हाइट बॉल क्रिकेट से हटा दिया गया है और वह सिर्फ टेस्ट टीम में होंगे, वहीं कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस सीरीज में उन्हें आराम दिया गया है। हालांकि, न ही बीसीसीआई और न ही चयनकर्ताओं ने पंत के टीम में नहीं होने पर कोई बयान दिया है। टी20 में विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन और संजू सैमसन को जगह दी गई है। वहीं, वनडे में किशन के साथ केएल राहुल के पास विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी होगी। हम आपको दोनों फॉर्मेट में पंत के फॉर्म के बारे में बता रहे हैं…