पंत को व्हाइट बॉल क्रिकेट से हटा दिया गया, टी20 में विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन और संजू सैमसन को जगह दी गई

श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को नहीं चुना गया है। उनके टीम में सेलेक्शन नहीं होने पर कयासों का बाजार काफी गर्म है। कुछ क्रिकेट पंडितों का कहना है कि पंत को व्हाइट बॉल क्रिकेट से हटा दिया गया है और वह सिर्फ टेस्ट टीम में होंगे, वहीं कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस सीरीज में उन्हें आराम दिया गया है। हालांकि, न ही बीसीसीआई और न ही चयनकर्ताओं ने पंत के टीम में नहीं होने पर कोई बयान दिया है। टी20 में विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन और संजू सैमसन को जगह दी गई है। वहीं, वनडे में किशन के साथ केएल राहुल के पास विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी होगी। हम आपको दोनों फॉर्मेट में पंत के फॉर्म के बारे में बता रहे हैं…

टी20 में पंत का प्रदर्शन

टी20 में पंत कुछ खास फॉर्म में नहीं रहे हैं। ऐसे में ईशान किशन को मौका देना चयनकर्ताओं का फैसला सही है। पंत ने पिछले कुछ समय में टी20 में मिले मौके को ठीक तरीके से नहीं भुनाया। हालांकि, वह नियमित तौर पर टी20 में रहे भी नहीं। उन्हें बार-बार टीम में अंदर-बाहर किया जाता रहा।

पिछले साल (2021) टी20 वर्ल्ड कप के बाद से कई मैचों में उन पर दिनेश कार्तिक को तरजीह दी गई। 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से पंत 28 टी20 मैचों में खेले और 22.05 की औसत और 131.02 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए। इसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है।

पंत इस दौरान भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में आठवें नंबर पर रहे। पंत का ओवरऑल टी20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 66 मैचों में 22.43 की औसत और 126.54 के स्ट्राइक रेट से 987 रन बनाए हैं। वहीं, उनके नाम कुल तीन अर्धशतक हैं।

2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन
खिलाड़ी मैच रन स्ट्राइक
रेट
सूर्यकुमार यादव 34 1227 183.95
रोहित शर्मा 32 815 137.90
विराट कोहली 20 781 138.23
हार्दिक पांड्या 27 607 145.91
केएल राहुल 18 514 126.60
ईशान किशन 17 505 128.49
श्रेयस अय्यर 20 493 138.48
ऋषभ पंत 28 397 131.02
दीपक हुड्डा 15 302 150.24
दिनेश कार्तिक 28 287 141.37
रवींद्र जडेजा 9 201 141.54
संजू सैमसन 6 179 158.40

ईशान और सैमसन का प्रदर्शन

ईशान किशन ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से पंत से कम टी20 खेले, लेकिन उनसे ज्यादा रन बनाए। ईशान ने इस दौरान 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 29.70 की औसत और 128.49 के स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए। इसमें तीन अर्धशतक शामिल है। वहीं, सैमसन ने सिर्फ छह मैच खेले और 44.75 की बेहतरीन औसत और 158.40 के शानदार स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतक शामिल है।

वनडे में पंत का प्रदर्शन

वहीं, वनडे में पंत का न होना चिंता का विषय जरूर है। इंग्लैंड दौरे पर पंत के शतक की वजह से ही टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। पंत ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से 21 वनडे खेले हैं और 38.58 की औसत से 656 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल है। इस दौरान ईशान ने 10 मैचों में 53 की औसत से 477 रन और केएल राहुल ने 25 मैचों में 48 की औसत से 1056 रन बनाए हैं।  सिर्फ इस कैलेंडर ईयर यानी 2022 की बात करें तो पंत ने 12 मैचों में 37.33 की औसत से 336 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है। इस मामले में पंत केएल राहुल से काफी आगे हैं, लेकिन ईशान किशन से पीछे हैं। राहुल ने 2022 में 10 वनडे मैचों में 27.88 की मामुली औसत से 251 रन बनाए हैं। इसमें सिर्फ दो अर्धशतक शामिल है। वहीं, ईशान ने 2022 में आठ वनडे मैचों में 59.57 की औसत से 417 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है।

2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन
खिलाड़ी मैच रन औसत 100 50
श्रेयस अय्यर 17 724 55.69 1 6
शिखर धवन 22 688 34.40 0 6
शुभमन गिल 12 638 70.88 1 4
ईशान किशन 8 417 59.57 1 2
ऋषभ पंत 12 336 37.33 1 2
विराट कोहली 11 302 27.45 1 2
संजू सैमसन 10 284 71.00 0 2
सूर्यकुमार यादव 13 260 26.00 0 1
केएल राहुल 10 251 27.88 0 2
2022 में वनडे में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन
खिलाड़ी मैच रन औसत
श्रेयस अय्यर 33 1327 49.14
शिखर धवन 37 1313 41.03
विराट कोहली 29 1185 43.88
केएल राहुल 25 1056 48.00
रोहित शर्मा 20 796 46.82
शुभमन गिल 13 671 67.10
ऋषभ पंत 21 656 38.58
ईशान किशन 10 477 53.00

यानी 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से पंत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। कई पूर्व क्रिकेटर्स इस फॉर्मेट में या तो उन्हें ड्रॉप करने की मांग कर रहे थे, या फिर ओपनिंग कराने कह रहे थे। अब चयनकर्ताओं ने उन्हें टी20 टीम में शामिल ही नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री कटासराज महादेव का दर्शन कर पाकिस्तान से लौटा जत्था

Thu Dec 29 , 2022
जमशेदपुर। श्री शिव शक्ति परिवार के नेतृत्व में 89 भक्तों का जत्था श्री कटासराज महादेव के दर्शन कर आज झारखण्ड एक्सप्रेस से रांची होते हुए टाटानगर पहुंचा। जत्थे में टाटानगर से 30, रांची से 7,मुजफ्फरपुर से 6 और शेष भारत से 46 भक्तों का जत्था वतन वापसी कर अपने अपने […]

You May Like

फ़िल्मी खबर