जमशेदपुर : टेल्को थाना के राधिका नगर सुभाष चंद्र रोड के रहने वाले राजेश्वर सिंह ने टेल्को थाना में लिखित शिकायत की है। उनका 19 वर्षीय नाती आदित्य सिंह मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे घर से जिम जाने के लिए निकला और जब घर वापस नही आया तो खोज बिन किया ।पता नही चलने पर टेल्को थाना में लिखित शिकायत किये। लपाता छात्र का मोबाइल स्विच ऑफ मिल रहा है उसके मोबाइल का नंबर 9123 4195 29 91 है जबकि उसकी बाइक का नंबर जेएस 05 जे 3265 है राजेश्वर सिंह ने पुलिस से अनुरोध किया है कि उनके नाती का पता लगाकर अविलंब जानकारी दी जाए आदित्य के पिता का नाम अजय कुमार सिंह है पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसका पता लगाना शुरू किया है उसके मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है घर से निकलने के बाद वह किन किन लोगों के संपर्क में आया और कब तक उसके मोबाइल का स्विच ऑन मिल रहा है पुलिस का भी पता लगा रही है। घर के लोग परेशान है।
टेल्को से आदित्य सिंह जिम जाने के लिए निकला और घर वापस नही आया
