रघुबर दास के एग्रिको स्थित कार्यालय का घेराव कर आंदोलनकरने का जेएमएम व्यवसायी मोर्चा का फैसला

5

जमशेदपुर: झामुमो के व्यवसायी मोर्चा के पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह नें एक बयान जारी करते हुए कहा मानसिक संतुलन खो चुके हैं रघुवर दास।
उन्होंने कंफेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के विरोध को सही करार दिया है,जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास की तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि दास ने एक राष्ट्रीय समाचार पत्र में प्रकाशित अपने एक लेख में सदियों से चले आ रहे किसानों और व्यापारियों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों में बीच ज़हर घोलने का काम किया है। इस लेख में बेहद ग़ैर ज़िम्मेदार राजनीतिज्ञ होने का परिचय देते हुए दास ने व्यापारियों को नाग और माफ़िया की संख्या दी है।

रघुवर दास की इसी पंक्ति पर व्यापारी खफा हैं। व्यापारियों को बिचौलिया, माफिया और नाग कहना उनके झूठे दम्भ एवं तुच्छ मानसिकता का परिचायक है।

अभिषेक सिंह नें कहा यदि रघुबर दास नें सार्वजनिक रूप से व्यापारियों से माफी नहीं मांगी एवं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व नें रघुबर दास के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो मजबुरन झामुमो व्यापार प्रकोष्ठ पूर्वी सिंहभूम जिला समिति को व्यापारियों के सम्मान के लिए सड़क पर उतरेगी और रघुबर दास के एग्रिको स्थित कार्यालय का घेराव कर आंदोलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टाटा मोटर्स में 1 जनवरी को रहेगी छुट्टी, 3 को कर्मचारी करेंगे काम

Mon Dec 28 , 2020
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में शुक्रवार को इन्वेंट्री डे के कारण 1 जनवरी को अवकाश रहेगा। जबकि इस अवकाश के बदले में 3 जनवरी, रविवार को साप्ताहिक अवकाश के दिन काम होगा। इस संबंध में सोमवार को प्लांट हेड के हस्ताक्षर से सर्कुलर जारी कर दिया गया है। […]

You May Like

फ़िल्मी खबर