पिता बरगद की तरह है,इनके साये तलों मजबूत होती है हमारी जिंदगी

245

पिता बरगद की तरह हैं। इनके साये तले हमारी जिंदगी और भी मजबूत होती है। पिता कोे जीवित रहते हम महसूस नहीं करते कि उनकी क्या जरुरत है। लेकिन पिता के नहीं रहने से लगता है कि कहीं न कहीं हमारी जिंदगी में कमी है। लेकिन पिता के आदर्शों को आत्मसात करें। उनके कठिन समय को याद करें। उनकी मिहनत को हम याद करें। पिता को हर वक्त मिल रही चुनौती को याद करें। शायद हमें उनकी उपस्थिति का पता चल सकेगा। पिता ने सारी जिंदगी किसी न किसी रुप में परिवार के सदस्यों को समर्पित कर दिया। उनके अरमानों को पूरा करने मेें मदद की। पिता का साया ही जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत है। फादर्स डे का मतलब पिता के त्याग को पहचानने और उन्हें सही आदर देनी है। एक बार फिर से आइये हम सब पिता दो दिल से याद करें। साथ ही उनकी भूमिका को हमारी जिंदगी के लिए महत्वपूर्ण है। यह समझे और समझनेका प्रयास करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

2 करोड़ 26 लाख से बनेगी जग्गनाथपुर से दरखुली रोड भाया कुमारडुबी सड़क,क्षेत्र में मना जश्न

Sat Jun 26 , 2021
चाईबासा : जग्गनाथपुर से दरखुली रोड भाया कुमारडुबी सड़क निर्माण कार्य लगभग 2 करोड़ 26 लाख 77 हजार के लागत से बनेगा। सड़क का टेंडारिकरण हो चुका है जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। सड़क बनने के खबर से ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं है। 15 साल के इंतजार […]

You May Like

फ़िल्मी खबर