जमशेदपुर। आज शनिवार को टेल्को टाउनशिप में फायर अवेयरनेस वॉकथॉन का आयोजन किया गया। मोटो के लिए वॉकथॉन का उद्देश्य टाउनशिप निवासियों के बीच अग्नि सुरक्षा पर जागरूकता पैदा करना है। इसे सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में श्री मोहन गंता, प्रमुख – मानव संसाधन द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वॉकथॉन में टाटा मोटर्स के सीनियर लीडर्स, यूनियन मेंबर्स, फायर, सिक्योरिटी, टाउन एडमिनिस्ट्रेशन और वॉकथॉन के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। टेल्को टाउनशिप के निवासी वॉकथॉन में शामिल हुए और उन्होंने फायर टेंडर के साथ पूरे टाउनशिप में मार्च किया।
अग्नि जागरूकता बैनर के साथ प्रदर्शित। अग्नि सुरक्षा से संबंधित जानकारी वाले पैम्फलेट थे
अग्नि सुरक्षा पर जागरूकता बढ़ाने के लिए वॉकथॉन के दौरान निवासियों को वितरित किया गया।
श्री जीवराज संधू प्रमुख – ईआरसी ने सभी प्रतिभागियों के बीच दैनिक जीवन में अग्नि सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महासचिव आरके सिंह, सौमिक रॉय हेड-ईआर, वीएन सिंह हेड-एडमिन एंड सिक्योरिटी, रजत कुमार सिंह हेड-टाउन-एडमिन, आरके सिंह हेड-वर्क्स सिक्योरिटी, वरुण चंगले हेड-फायर सर्विसेज, राकेश कुमार हेड-क्राइम एंड इंटेलिजेंस, विशाल कुमार हेड-टाउन सिक्योरिटी, आशीष रंजन हेड-मटेरियल चेकिंग, मनीष गुप्ता सीनियर मैनेजर सिक्योरिटी, श्री अचिंत्य सिंह हेड सीएसआर वॉकथॉन में मौजूद हैं।
टेल्को टाउनशिप में फायर अवेयरनेस वॉकथॉन का आयोजन किया गया
