जमशेदपुर : जमशेदपुर के नुवोको विस्तास कॉर्प लिमिटेड जोजोबेरा सीमेंट प्लांट का गेट 1 घंटे रहा जाम । आज नुवोको विस्तास कॉर्प लिमिटेड जोजोबेरा सीमेंट प्लांट के ठेका मजदूरों द्वारा गेट जाम बकाया राशि नही मिलने के कारण गेट जाम किया गया। जिसके बाद मौके पर पहुचे मजदूर नेता चंदन पांडेय द्वारा कंपनी के अधिकारियों से बात किये उन्होंने आज 2 बजे तक सबके खाते में वेतन जाने का बात कहा है तब जाकर जाम समाप्त हुआ ।मौके पर मजदूर नेता चंदन पांडेय,अभिषेक कुमार दीपू कुमार,अमन कुमार,आदि मौजूद थे।