मुसाबनी के माहलीपाड़ा में आयोजित गोम्हा सह करमा उत्सव एवं माहाली मिलन समारोह में विधायक रामदास सोरेन पहुंचे

246
  • माहलीपाड़ा में विधायक निधि से एक शिक्षा संग्रह केंद्र( लाइब्रेरी भवन) बनाने का घोषणा किए

मशेदपुर/मुसाबनी प्रखंड : मुसाबनी की माहली पाड़ा में गोम्हा परब के सू अवसर पर रविवार को महाली समाज की ओर से गोम्हा सह करमा उत्सव एवं माहाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक रामदास सोरेन जी साथ में झामुमो केंद्रीय सदस्य कान्हु सामंत जिला पार्षद बाघराय मार्डी झामुमो जिला कोषाध्यक्ष कालीपद गोराई झामुमो जिला सोशल मीडिया प्रभारी गौरांग माहली प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन मौजूद थे।
कार्यक्रम में पहुंचते मुख्य अतिथि रामदास सोरेन के साथ सभी अतिथियों का आदिवासी परंपरा से गाजा बाजा के साथ भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक रामदास सोरेन ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा मेरे विधायक निधि से माहली पाड़ा में एक लाइब्रेरी भवन बनाने का घोषणा की।
उन्होंने आयोजन कर्ता को इस तरह का सामाजिक मिलन समारोह आयोजन करने के लिए समिति के लोगों को सराहा।
उन्होंने आदिवासी समाज के सामाजिक संस्कृतिक पराम्परा को बचाए रखने के लिए शिक्षित युवाओं को सामने आने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए माहली समाज के जादूगोड़ा के यूसीआईएल के प्रबंधक मनोरंजन माहली ने क्षेत्र के युवाओं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए विधायक रामदास सोरेन जी से एक शिक्षा संग्रह केंद्र (लाइब्रेरी भवन) बनाने का आग्रह किया है।
इस मौके पर झामुमो नेता कानु टुडू संजीवन पातर युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रियानाथ बास्के
कार्यक्रम के आयोजन कर्ता विजय बेसरा सीताराम माहली मंगल कुमार किस्कू देवेन बास्के डॉ मीरा महाली रमेश माहली माहली पाड़ा के ग्राम प्रधान रुपाई माहली समेत भारी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्था कोशिश का 19वां स्थापना दिवस मनाया गया

Mon Aug 23 , 2021
जमशेदपुर:आज सोमवार को शहर की शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्था कोशिश की 19वी स्थापना दिवस समारोह प्रेमनगर स्थित कोशिश पुस्तकालय में मनाई गई। सर्वप्रथम संस्था के सक्रिय सदस्य रहे स्व रंजीत कुमार के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, जिनका इसी वर्ष कॉरोना के कारण निधन हो गया। साथ […]

You May Like

फ़िल्मी खबर