अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

3

जमशेदपुर। साकची स्थित हावड़ा ब्रिज के पास स्लैग रोड स्थित नेहरू कॉलोनी के अंबेडकर भवन में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर डेविड राज और कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती उषा सिंह के संज्ञान में और जिलाध्यक्ष श्रीमति मीरा तिवारी की अध्यक्षता में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।आयोजन कर्ता श्रीमति रिचा मुटरेजा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय समाजसेवी श्री चरणजीत लाल जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।आज के शिविर में मौसम खराब होने के बावजूद लगभग 80 लोगो ने अपनी आंखों की जांच कराई जिसमे 19 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।कल 6 दिसंबर को उन्हें ऑपरेशन के लिए पूर्णिमा नेत्रालय तामोलिया ले जाया जाएगा।कुछ लोगों को आंखों की सामान्य बीमारी के लिए दवा लिखकर दी गई।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन की प्रदेश महासचिव श्रीमती राजश्री पति जी मौजूद रही।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप में स्थानीय मुखिया कोला मुखी, सुबोध दुबे,कार्यकारी अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद,प्रभा तिवारी,कंचन खरबंदा,शक्ति,सरोज गांधी,अमरजीत,नेहा, शशि,अशोक,मोनी,सीमा,पूर्णिमा नेत्रालय से डॉक्टर हफीजुल हक,सोनाली मैटी,नीलिमा रजक,और जे मनीष राज आदि योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शहर के प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार असलम बद्र के काव्य संग्रह "शौक हर रंग" का विमोचन तथा मुशायरा

Mon Dec 6 , 2021
जमशेदपुर: सऊदी अरब की साहित्यिक संस्था “काविश” तथा उर्दू विभाग करीम सिटी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में विगत संध्या करीम सिटी कॉलेज के ऑडिटोरियम में एक यादगार सभा आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अरकान जैन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ सैयद सफदर रजी, मनसूर अली साहब तथा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर