जागृति इनर व्हील स्कूल में कोरोना भगाओ पर पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया

3

जमशेदपुर : जमशेदपुर इनर व्हील स्कूल की ओर से जागृति इनर व्हील स्कूल के बच्चों के बीच कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए जागरूकता फैलाने के लिए एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें बस्ती के बच्चे अपने घरों में रहकर ही भाग लिया। ” गो कोरोना ” विषय पर बच्चों ने अपनी समझ के अनुरूप चित्र बनाये और उसका फोटो खींचकर संयोजक को भेजा, तथा अपने आसपास जागरूकता भी फैलाई। इस प्रतियोगिता में बहुत बच्चों ने भाग लिया ,सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक चित्र बनाये, उनमें से प्रथम- श्वेता मुखी, दितीय- अनमोल मुखी, तृतीय- शिवा मुखी हुए जिनका चयन क्लब की कला में पारंगत आई एस ओ रंजीता सिन्हा के द्वारा जज कर किया गया। उन्हें पुरस्कार देकर हौसला बढाया।
प्रतियोगिता का आयोजन जागृति इनर व्हील स्कूल की संयोजक सुधा सबरवाल एवं सह संयोजक बबिता शर्मा के द्वारा अध्यक्ष नविता प्रसाद के सहयोग से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अधिवक्ता प्रकाश यादव हत्याकांड: 24 घंटे में पुलिस ने कर दिया खुलासा

Thu Jul 23 , 2020
जमशेदपुर : जमशेदपुर बिरसानगर के अधिवक्ता प्रकाश यादव को 21 जुलाई की रात प्रकाश यादव के घर के समीप हरि मंदिर में तेज धारदार से हत्या कर दी थी , इस घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रशाशनिक पदाधिकारियो ने इस हत्याकांड का खुलासा 24 घंटे के अंदर आज 23 […]

You May Like

फ़िल्मी खबर