जमशेदपुर : बारीगोड़ा निवासी राजीव रजक बाल बाल बचे । गोली हत्या की नीयत से चलाई गई मगर पिस्टल लॉक होने के कारण गोली नहीं चल सकी और व बाल-बाल बच गए। इस मामले में पीड़ित के बयान पर परसुडीह थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना आज बुधवार शाम 4.35 बजे की है। राजीव के अनुसार वह अपने घर में थे तभी बारीगोड़ा के ही मुन्ना सिंह, दिनेश गिरी और सरजामदा निवासी अविनाश सिंह उनके घर आए और उसे आवाज देकर बाहर बुलवाया। इस दौरान सभी ने उनसे गाली गलौज की। उसके बाद उन लोगों ने पिस्तौल निकालकर उसके सीने से सटा दी और फायरिंग की, लेकिन गनीमत रही की गोली नहीं चली। मिस फायर हो जाने के चलते उनकी जान बच गयी। यह देख सभी उन्हें धकका देकर वहां से भाग खड़े हुए। राजीव का कहना है कि मुन्ना सिंह के पुत्र से पिछले कुछ माह पहले उनका झगड़ा हुआ था। उसी को लेकर उनपर हमला किया गया है। फिलहाल प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।
Next Post
उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में यातायात एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई
Thu Oct 21 , 2021
You May Like
-
3 years ago
शहर में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनायी गयी
-
3 years ago
प़ीड़ित परिवार को विधायक ने मदद का आश्वासन दिया