जमशेदपुर :स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भालूबासा मुखी समाज द्वारा भालूबासा हरिजन बस्ती में झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन बस्ती के मुखिया पोरेश मुखी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय मुखी समाज मूलवासी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हरि मुखी ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर हरि मुखी ने अपने संबोधन में समाज के लोगों से शिक्षा का बढ़ावा देने और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की अपील की। हरि मुखी ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज का विकास संभव है। कार्यक्रम का संचालन भालूबासा मुखी समाज के सचिव मुजीम मुखी ने किया। मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मुखिया लक्ष्मण मुखी, जे बेहरा, छोटेलाल मुखी, जॉनी मुखी, अजय गुप्ता, मुजीम मुखी, राकेश मुखी, शत्रुघ्न नायक, बादल मुखी, नीलकंठ मुखी, राजेश प्रसाद समेत बस्तीवासी उपस्थित थे।
भालूबासा मुखी समाज के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया
