स्कूल शिक्षक के पास जो बच्चे ट्यूशन पढ़े उनका नम्बर ज्यादा और अच्छा बच्चा जो स्कूल शिक्षक के पास ट्यूशन नही पढ़ा उसे कम अंक दिया, विवेक विद्यालय के शिक्षक ने -प्रवीन सिंह

298

जमशेदपुर :आज बुधवार को छोटा गोविंदपुर विवेक विद्यालय में झारखंड मुक्ति मोर्चा के गोविंदपुर अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में स्कूल के अत्याचार के खिलाफ फूंका गया बिगुल आज स्कूल प्रबंधक के द्वारा सभी बच्चों का ट्यूशन फीस में वृद्धि अभिभावकों को परेशान करना एवं स्कूल के टीचरों के द्वारा अभिभावकों को फोन कर या कहना कि अगर आप अपने बच्चे का फीस जमा नहीं करते हैं तो उनका ऑनलाइन क्लास बंद कर दिया जाएगा जिस तरह से अभिभावकों को फीस के लिए फोन किया जाता है पर एक बार भी या नहीं पूछा जाता कि आपके बच्चा ऑनलाइन क्लास क्यों नहीं कर रहा है, उसके बाद स्कूल में जो छात्र वर्तमान में अभी पढ़ रहे थे उन लोगों का कॉशन मनी भी नहीं दिया गया उसके बाद स्कूल में एक और समस्या उत्पन्न हुई है स्कूल के टीचरों के द्वारा जो बच्चे उनके पास ट्यूशन के क्लास करते थे और बच्चे को अधिक नंबर देकर परीक्षा में पास किया गया एवं जो बच्चे पढ़ने में तेज थे उनको कम नंबर देकर पास किया गया स्कूल के कलर शिव शंकर यादव द्वारा बाहरी गुंडों को बुलाया जाता है और यहां पर जो छात्र विरोध करते हैं उनको धमकाया जाता है और बोला जाता है आगे से ऐसा करोगे तुमको उठवा लेंगे, इन्हीं सब मुद्दों को लेकर मैच स्कूल के प्रिंसिपल से मिलने का कोशिश किया गया लेकिन नाही कोई स्कूल का टीचर मिला और ना ही प्रिंसिपल इसलिए हम लोगों ने निर्णय लिया कि कल 10:00 बजे हम लोग यहां ज्ञापन देने के बाद डीसी कार्यालय में ज्ञापन सौंपेंगे और ट्विटर के माध्यम से शिक्षा मंत्री के पास इन बातों को पहुंचाएंगे इसमें उपस्थित हमारे छोटे भाई छात्र नेता चंदन ठाकुर पूर्व उपाध्यक्ष कोल्हान विश्वविद्यालय सतीश यादव, अविनाश कुमार, राहुल कुमार ,सुनील सिंह, धीरज ओझा ,रंजीत कुमार ,दीपक कुमार, पवन सिंह एवं बहुत से छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टाटा स्टील डाउन प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसपीडीएल) में तीन दिवसीय पूजा अविचार परिसमन हवन एवं रुद्रचंडी अनुष्ठान की शुरुआत की गयी

Wed Aug 11 , 2021
जमशेदपुर : आज बुधवार को टाटा स्टील डाउन प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसपीडीएल) में तीन दिवसीय पूजा अविचार परिसमन हवन एवं रुद्रचंडी अनुष्ठान की शुरुआत की गयी है। आचार्य प्रमोद कुमार पांडेय के देखरेख में कंपनी में अदृश्य दोष व कर्मचारियों के उन्नति के लिए आयोजित अनुष्ठान का समापन कल गुरुवार होगी। […]

You May Like

फ़िल्मी खबर