
जमशेदपुर : सिदगोड़ा के बाबूडीह नदी घाट पर डूबे 17 वर्षीय नितिन का शव शनिवार की देर शाम को एनडीआरएफ की टीम ने बिरसानगर के लुपुंगडीह से बरामद किया है। शव बरामद करने के बाद परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी।नितिन गाढ़ाबासा का रहने वाला था। शव बरामद होने के पहले से ही परिवार के लोगों की हालत खराब थी।




एनडीआरएफ की टीम ने जहां से शव बरामद किया है वह बाबूडीह से 12 किलोमीटर की दूरी पर है। इसके पहले आशीष का शव मोहरदा स्वर्णरेखा घाट से बरामद किया था. दोनों छात्र भुइयांडीह के लाल भट्ठा बाबूडीह बस्ती घाट पर स्नान करने के लिए गए हुए थे। इस बीच ही दोनों डूब गए थे