आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम बिस्टुपुर में 13 जनवरी को बोगी के अवसर पर भगवान गोदा देवी का गंधर्व विवाह समपन्न हुआ

37

जमशेदपुर: आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम बिस्टुपुर में 13 जनवरी को बोगी के अवसर पर भगवान गोदा देवी का गंधर्व विवाह समपन्न हुआ, सुबह 6 बजे बोगी का अलाव जलाया गया। जिसमे सभी नकारात्मकता का नाश करने के लिए प्रार्थना की गई। संध्या 3 बजे से बोगी के अवसर पर दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे सभी महिलाओं ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके उपरांत जज श्रीमती निशा वाणी, जज श्रीमती के आर कल्याणी, एवं जज श्रीमती मीणा ने प्रतियोगिता के विजेताओ की घोषणा की जिसमे ग्रुप A में प्रथम श्रीमती जी भूमिका, द्वितीय श्रीमती प्रिया सोनी, तृतीय श्रीमती रिया सोनी। ग्रुप बी में प्रथम श्री जी जयश्री, द्वितीय श्रीमती के ट्विंकल श्रुति, तृतीय श्रीमती पिंकी गोड्सरा। ग्रुप सी में प्रथम श्रीमती के पुष्पवल्ली, द्वितीय श्रीमती ए विजयलक्ष्मी तृतीय वी सरला को विजेता घोषणा किया गया। कल संक्रांति के अवसर पर पूरे शहर के सैकड़ों लोग दर्शन करने आते है संक्रांति महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिव्यांग जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया

Wed Jan 13 , 2021
जमशेदपुर: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर के सौजन्य से दिव्यांग जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ।रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर से उपस्थित थे अध्यक्ष डीएन जेना, पूर्व अध्यक्ष ज्ञान तनेजा, विजयन ।आज चाकुलिया नगर पंचायत अन्तर्गत कामारिगोड़ा में […]

You May Like

फ़िल्मी खबर