


जमशेदपुर : अनूप सिंह फैन्स क्लब की ओर से नवनिर्वाचित विधायक अनूप सिंह एवं संरक्षक डॉ परितोष सिंह के जन्मदिन के अवसर पर केक काट कर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सदस्यों ने जश्न मनाया एवं इस अवसर पर लड्डू वितरण किया गया।
गोविंदपुर स्थित सामुदायिक मैदान के पास आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित तमाम सदस्यों ने एक स्वर में अनूप सिंह जिंदाबाद के नारों के साथ खुशियां मनाई।
इस अवसर पर डॉ परितोष सिंह ने कहा कि अनूप सिंह के विधायक बनने पर पूरे झारखंड के मजदूरों और युवाओं मे जश्न का माहौल है. एवं आने वाले दिनों में जायदा से ज्यादा युवाओ का रुझान अनूप सिंह की ओर होगा,
फैन्स क्लब के महासचिव संजीव रंजन ने कहा कि स्व राजेन्द्र बाबु के निधन के बाद से मजदूरों में निराशा थी मगर अब जीत के बाद उम्मीद की नई किरण जगी है जो आने वाले दिनों में मंगल ही मंगल करेगी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ परितोष सिंह, पवन तिवारी, संजीव रंजन, आशुतोष सिंह, चंद्र शेखर, संजीव कुमार, प्रशांत चौधरी,आमिर सोहेल, नीलेश कुमार, सुशील तिवारी,रोहन अवस्थि, बिजेंद्र साहु,मिंटू हेम्ब्रम, देवाशीष घोष, जगदीश महतो, अमित कुमार, केशव यादव, शरत बेहरा, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।