बिरसा सेवादल पंचायत समिति एवं बिरसानगर वासियों ने कहा- धूमधाम से मनाएंगे स्थापना दिवस

78

जमशेदपुर : बिरसानगर में बिरसा सेवा दल पंचायत समिति की बैठक रखी गई थी।, जिसमे बिरसा मुंडा जयंती 15 नवंबर 2020 को सभी बिरसा सेवादल पंचायत समिति एवं बिरसानगर वासियों ने धूमधाम से मनाएं जाने का निर्णय लिया गया ।
इस अवसर पर माल्यार्पण करेंगे । सुबह 7:15 में झंडा तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी । विरसा सेवादल पंचायत समिति सबसे पहले झंडा फराती है उसके बाद तमाम सामाजिक संगठन राजनीतिक संगठन का कार्यक्रम रहता है । इस मौके पर कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। कोविड-19 के कारण सुरक्षा गाइडलाइन को भी ध्यान में रखा गया है।

सबसे पहले पंचायत समिति बिरसा मुंडा को माल्यार्पण करते हैं सभी जननायक है यहां बिरसानगर में जितने के प्रांगण में मूर्तियां हैं स्वर्गीय ऐलन सजन गुड़िया बिरसा नगर बसाने में इनका हमारे यहां के बस्ती बसाने में काफी बड़ा योगदान रहा उनका स्वर्गीय कुंजल लकड़ा 20 नवंबर 2020 को प्रतिमा स्थापित किया जाएगा ।
सभी बिरसा सेवादल पंचायत समिति के अधिकारीगण एवं बस्ती बस्ती के सभी उपस्थित रहेंगे , चंचल लकड़ा कार्यकारिणी अध्यक्ष , सचिव जय सिंह मुंडा प्रेस प्रवक्ता रॉकी कुमार , पदाधिकारी छोटू लोहार गौतम घोष रजनी दास देवाशीष नायक अब्दुल शकूर दशरथ सोरेन ललित खलखो शशि कुमार आप तमाम अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मनिफिट छठ घाट का जायजा लिया पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास

Sun Nov 8 , 2020
जमशेदपुर : छठ पर्व को लेकर जंहा तैयारियां चल रही है वही अभी सरकार का गाइडलाइन नही आया है जिसको लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है।आज रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री की छठ घाट का जायजा लिया जसमे एक है मनिफिट छठ […]

You May Like

फ़िल्मी खबर