जमशेदपुर : आज बुधवार को टाटा स्टील डाउन प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसपीडीएल) में तीन दिवसीय पूजा अविचार परिसमन हवन एवं रुद्रचंडी अनुष्ठान की शुरुआत की गयी है। आचार्य प्रमोद कुमार पांडेय के देखरेख में कंपनी में अदृश्य दोष व कर्मचारियों के उन्नति के लिए आयोजित अनुष्ठान का समापन कल गुरुवार होगी।
वहीं 13 अगस्त को भंडारा व प्रसाद वितरण के साथ पूर्णाहुति की जाएगी।इसमें कंपनी के कर्मचारी समेत सभी पदाधिकारी बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
इस दौरान करीब एक लाख बार विभिन्न द्रव्यों के साथ हवन किया जाएगा, इस अनुष्ठान में शामिल होने के लिए सीनियर जीएम (ऑपरेशन) अश्विनी कुमार, चीफ एचआर एंड आईआर शुभमय मजुमदार, एचआर हेड शेखर झा, सीनियर मैनेजर एचआर प्रियंका पांडेय, प्लांट हेड एसएन सिंह, गौरव बंदोपाध्याय, यूनियन महासचिव अमन सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट दिनेश कुमार, उपाध्यक्ष एसबी राणा, सच्चिदानंद सिन्हा, सहायक सचिव वंशीधर सिंह, अनिश झा, यूनियन अध्यक्ष के सलाहकार त्रिदेव सिंह, संजीव सिंह, कोषाध्यक्ष रमेश चौधरी, कमेटी मेंबर शशि मिश्रा, मनोज सिंह, राजेश सिंह, रंजन मिश्रा, नेपाल चंद्र दास, मधुसुदन बाउरी उपस्थित होकर आर्शिवाद लिया. मालूम हो कि बीते दिनों कंपनी में दुघर्टना के बाद माहौल अशांत हो गया था।इसके बाद लोकल प्रबंधक द्वारा यह पहल की गयी।