जमशेदपुर: जमशेदपुर घोड़ाबांधा के मुखिया बहादुर बेसरा का आज बुधवार की दोपहर में इलाज के दौरान टीएमएच अस्पताल में निधन हो गया।वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन के भागना थे,जेएमएम के जुझारू नेता भी थे, पार्टी में सोक की लहर दौड़ गई, पार्टी के नेताओ के साथ शुभ चिंतकों ने टीएमएच अस्पताल एवम बास्को बेसरा के घर पहुँच कर दुख प्रकट की ।
घोड़ाबांधा के मुखिया बहादुर बेसरा का बुधवार की दोपहर में इलाज के दौरान टीएमएच अस्पताल में निधन
