उपायुक्त के निर्देश पर दुरुस्त हुआ बिरसानगर का हाईमास्ट लाइट, अनहोनी की आशंका टली

1

यास तूफ़ान से टेढ़ी होकर झूल गई थी लाइट, भाजपा नेता दिनेश कुमार ने ट्वीट कर उठाया था मामला

जमशेदपुर : बिरसानगर के ज़ोन नंबर 2बी में शिव मंदिर के समीप अधिष्ठापित हाईमास्ट लाई उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश के बाद जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के द्वारा दुरुस्त कर दी गई है। बीते दिनों यास तूफ़ान के कारण आई आँधी से उक्त हाईमास्ट लाईट टेडी होकर झूल गई थी। किसी भी समय भारी भरकम लाइटें गिरने से अप्रिय घटना होने की संभावना थी। इस मामले को अपनी ट्विटर हैंडल से उठाते हुए बीते 10 जून को भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने जिले के उपायुक्त सूरज कुमार सहित जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार का ध्यानाकृष्ट कराया था। इसके बाद से ही उक्त हाईमास्ट लाइट दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो गई थी। एक सप्ताह पूर्व ही टेढ़े हो चुके लाइट को उतारा गया था और उसे मरम्मत हेतु सम्बंधित यूनिट में भेजा गया था। शनिवार को उक्त हाईमास्ट लाइट को दुरुस्त करते हुए इसकी सेवा बहाल कर दी गई है। भाजपा नेता दिनेश कुमार ने इस प्रगति को अपनी ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए डीसी सूरज कुमार, विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के प्रति आभार जताया है। भाजपा नेता ने बताया कि प्रशासनिक तत्परता से क्षेत्र के लोगों की बड़ी समस्या का निदान हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम, बिस्टुपुर, जमशेदपुर,झारखंड में ब्रह्मोत्सव के दूसरे दिन प्रातः 7 बजे ध्वजारोहणंम, उत्सवम एवं सभी देवताओं को आह्वान किया गया

Sat Jun 19 , 2021
जमशेदपुर : आज शनिवार को आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम, बिस्टुपुर, जमशेदपुर,झारखंड में ब्रह्मोत्सव के दूसरे दिन प्रातः 7 बजे ध्वजारोहणंम, उत्सवम एवं सभी देवताओं को आह्वान किया गया। इस उत्सव में शामिल सभी पुरोहितों को मन्दिरम के पूर्व महासचिव श्री के पांडुरंगा राव द्वारा दीक्षावस्त्र दिया गया। इसके बाद […]

You May Like

फ़िल्मी खबर