आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम, बिस्टुपुर, जमशेदपुर,झारखंड में ब्रह्मोत्सव के दूसरे दिन प्रातः 7 बजे ध्वजारोहणंम, उत्सवम एवं सभी देवताओं को आह्वान किया गया

5

जमशेदपुर : आज शनिवार को आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम, बिस्टुपुर, जमशेदपुर,झारखंड में ब्रह्मोत्सव के दूसरे दिन प्रातः 7 बजे ध्वजारोहणंम, उत्सवम एवं सभी देवताओं को आह्वान किया गया। इस उत्सव में शामिल सभी पुरोहितों को मन्दिरम के पूर्व महासचिव श्री के पांडुरंगा राव द्वारा दीक्षावस्त्र दिया गया। इसके बाद पंचामृत से अभिषेकम किया गया। एवं शाम 6 बजे कलश स्थापना के उपरांत चक्रभजमंडला, नित्यकटला पूजा के उपरांत सूर्यप्रभा वाहन में भगवान सूर्य की पूजा एवं आरती की गई। इसके उपरांत होमम् किया गया। प्रत्येक वर्ष सूर्यप्रभा वाहन में भगवान को मंदिर के बाहर घुमाया जाता था लेकिन इस बार कोविड के निर्देशों के कारण सूर्यभगवान के पालकी को मंदिर के अंदर ही रख कर पूजा की गई।

मंदिर के ब्रह्मोत्सव के दूसरे दिन पूजा को दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज से पंडित पंडित कोंडामचारुलु एवं पंडित शेषाद्रि द्वारा सम्पन्न किया गया।
मंदिर के उपाध्यक्ष वाई श्रीनिवास ने बताया कि भक्तो के दर्शन के लिये फेसबुक आईडी – shyam shree से जुड़कर सभी भक्त भगवान बालाजी का लाइव पूजा देख सकते है। मंदिर कमिटी के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने बताया की देश विदेश से कई भक्त ऑनलाइन जुड़कर ब्रह्मोत्सव के धार्मिक आयोजन को भक्त अपने घर मे बैठ कर दर्शन कर रहे है। पूजा मंदिर कमिटी के पूर्व महासचिव श्री के पांडुरंगा राव ने वर्तमान महासचिव श्री दुर्गाप्रसाद शर्मा एवं अध्यक्ष श्री बी डी गोपाल कृष्णा के नेतृत्व में चल रहे धार्मिक आयोजन एवं मन्दिरम के विभिन्न विकास कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा मन्दिरम का विकास कार्य में वर्तमान कमिटी को वे पूर्णतः सहयोग करेंगें। श्री पांडुरंगा राव ने श्री राधाकृष्ण मन्दिरम, श्री वेंकेटेश्वर बालाजी मन्दिरम में काफी नवीनीकरण के सुझाव देते हुए आर्थिक सहयोग भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सामाजिक सेवा संघ ने बरसात और मच्छरों का प्रकोप को देखते हुए आने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया

Sun Jun 20 , 2021
जमशेदपुर : आज रविवार को मध्य गदरा पंचायत राहरगोरा में सामाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामंत के नेतृत्व में वरसात और मच्छरों का प्रकोप को देखते हुए आने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया । पिछले दिनों सेवा संघ के द्वारा यह कार्यक्रम […]

You May Like

फ़िल्मी खबर