
जमशेदपुर। श्री श्री शिव हनुमान मंदिर मोहरदा बारीडीह में
शिव हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठाएवम कलश यात्रा का आयोजन आज सोमवार को सम्पन्न हुआ।
पूर्णा निर्माण नवनिर्मित भव्य मंदिर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया जिसमे विधायक मंगल कालिंदी अवस्थित रहे। मंदिर के इस अवसर पर विजया गार्डेन मोहरदा एवम वस्तु विहार के भक्तगण के साथ मंदिर के संयोजक सुरज गौड़ ने बताया कि प्रसाद वितरण बहन संध्या रामायण पाठ के बाद दशमी के दिन बहन सध्या का आयोजन भी होगा। गोपाल गौड़ अखाड़ा समिति मोहरदा बारीडीह जमशेदपुर निर्माणकर्ता शांतनु गौड़ ग्राम प्रधान त्रिलोकनाथ प्रधान , सुरज गौड़,नीलमाधव प्रधान, सागर प्रधान, पुन्नू गोप, नारायण गौड़, समेत हजारों की संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए।

