जमशेदपुर : आज रविवार को मिशन मोदी अगेन पीएम द्वारा रेड क्रॉस भवन साकची में रक्तदान महा शिविर का सफल आयोजन किया गया जिसमें 109 यूनिट रक्त संग्रह किया गया ।

इस कोरोना महामारी के समय में भी जिस प्रकार से लोगो की सहभागिता रही वो काबिले तारीफ हैं। इस आयोजन में मुख्य अतिथि जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद विधुत वरन महतो, राम बाबू तिवारी जी, पवन अग्रवाल, मिथलेश सिंह यादव, खेम लाल चौधरी, देवेंद्र सिंह, रवि जैसवाल, मनोज माझी, रानी ठाकुर, बारी मुर्मू, अजय कुमार सिंह, अनिल मोदी, कुमुद , हेमन्त रजक जी उपस्थित थे।
