जमशेदपुर : विद्या भारती चिन्मया विद्यालय प्राइमरी के बच्चों ने 31 अक्टूबर को आयोजित ग्लोबल प्रतियोगिता FANTASAM 2020 में 3 प्राइज जीतने में सफलता हासिल की है। देश विदेश की कुल 32 स्कूलों के बच्चों ने विश्व स्तर पर हिस्सा लिया था । इनमें कनाडा, मस्कट और भारत के स्कूलों के बच्चे शामिल थे। इस प्रतियोगिता में कक्षा एक की सानवी यादव ने कार्टून करैक्टर वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया । सानवी ने एंग्री बर्ड का ड्रेस लिया था । कक्षा 3 के अश्रकत जैद ने सुपर वारियर इवेंट में द्वितीय कंसोलेशन प्राइज जीता है । कक्षा 5वी की श्रेया चौहान ने तीसरा स्थान हासिल किया । विद्यार्थियों की सफलता पर स्कूल ने हर्ष व्यक्त किया है।

