भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी की पहल पर प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता मनीष मुंद्रा ने बढ़ाया मदद का हाथ, जमशेदपुर की बेटी के इलाज में खर्च होंगे लाखों रुपये

54
कुणाल षाड़ंगी ने समाज के सामर्थ्यवान लोगों से आगे आने की अपील की। 
जमशेदपुर। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी एक बार फिरसे जरूरतमंद की सेवा में आगे आये हैं। जमशेदपुर टेल्को निवासी 9 वर्षीय बच्ची अनुष्का गंभीर बीमारी से ग्रषित है। लीवर की बीमारी से जूझ रही अनुष्का हैदराबाद स्थित एशियन अस्पताल में इलाजरत है। अस्पताल के डॉक्टरों ने अनुष्का के लीवर ट्रांसप्लांट सर्जरी की आवश्यकता बताई है जिसमें कुल 23 लाख रुपये के अनुमानित खर्च आएंगे। इतनी बड़ी रकम की व्यवस्था में परिजन पूरी तरह असमर्थ हैं। इस बात की जानकारी होने पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बाल कल्याण विभाग, राष्ट्रीय महिला आयोग समेत सीने स्टार सुष्मिता सेन एवं सानिया मिर्जा जैसे हस्तियों से बच्ची के इलाज में सहयोग की अपील की। कुणाल षाड़ंगी के ट्वीट के कुछ घंटे बाद ही प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता मनीष मुंद्रा ने ट्वीट कर बच्ची के बारे में जानकारी हासिल की। कुणाल षाड़ंगी द्वारा मामले की वास्तविकता से अवगत होने के पश्चात मनीष मुंद्रा ने तत्काल 3 लाख रुपये की मदद अस्पताल प्रबंधन को जारी किये। इस दौरान परिजनों ने अनुष्का के कम खर्च में इलाज हेतु एशियन अस्पताल से अपोलो अस्पताल में ले जाने की जानकारी दी। अपोलो अस्पताल ने इलाज में अनुमानित खर्च 18 लाख बताये हैं। जिसपर कुणाल षाड़ंगी ने फ़िल्म निर्माता मनीष मुंद्रा से भेजे गए राशि को तत्काल रोकने का अनुरोध किया। मनीष मुंद्रा ने बताया कि अपोलो अस्पताल में भर्ती के पश्चात अस्पताल प्रबंधन को अनुष्का के इलाज हेतु राशि भेज दी जाएगी। प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि अनुष्का के इलाज में बड़ी रकम की जरूरत है। ऐसे में शहर के सामर्थ्यवान लोगों को बच्ची के इलाज में मदद हेतु आगे आने की आवश्यकता है। उन्होंने फिल्म निर्माता मनीष मुंद्रा का आभार जताते हुए कहा कि आशा है कि ऐसे सक्षम लोगों की मदद और पहल से बच्ची सकुशल जमशेदपुर लौटेंगी। ज्ञात हो कि राजनीतिक कार्यों के अलावे कुणाल षाड़ंगी विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी पूरी तत्परता से जुड़े  रहते हैं। उन्होंने सामाजिक संगठन नाम्या फाउंडेशन से जुड़कर निरन्तर लोगों तक मदद पहुंचाने की पहल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

घर के सामने ही रोड पर कुचल दिया, लोग देखते रहे, चालक गाड़ी लेकर हुआ फरार-गोविन्दपुर

Wed Jun 2 , 2021
जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर चांदनी चौक के पास शाम के करीब 4 बजे गैस सिलिंडर ढोने वाले ट्रक के चपेट में आकर एक 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।घटना के बाद चालक ट्रक समेत भागने में सफल हो गया । इस बीच बड़ी संख्या […]

You May Like

फ़िल्मी खबर