जमशेदपुर : नेशनल हाइवे की मरमती को लेकर चल रहे सर्वे को लेकर खुशी की लहर डिमना चौक के दुकानदार एवं टेम्पु चालक भाइयों ने मरम्मतीकरण एवं निर्माण कार्य तेजी से आरम्भ होंने की खुशी में विकाश सिंह का अभिनंदन किया ।


खुशी में एक दूसरे को लड्डू खिलाया । विकाश सिंह कहा कि मैंने कुछ भी नहीं किया अगर आप सभी का साथ नहीं होता तो दिल्ली मुख्यालय से कार्य में तेजी लाने का आदेश नहीं होता । आप लोग 15 वर्षों से धूल धक्कड़ खा कर घुटन भरी जिंदगी जी रहे हैं इस लिए इसका सारा श्रेय मानगो की जनता का जाता है।