तेतूल बागान बॉयज क्लब की ओर से गदरा जमशेदपुर में शहीद मेला का आयोजन किया गया

जमशेदपुर: तेतूल बागान बॉयज क्लब की ओर से गदरा जमशेदपुर में शहीद मेला का आयोजन किया गया,इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुलाल भुइँया के द्वारा अमर शहीद बेदी पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस नाच गान कार्यक्रम में सभी ने अपनी अपनी कला दिखाई, इसमें प्रथम पुरस्कार निदिर टोला गदरा को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के हाथों ₹6000 दिया गया, द्वितीय पुरस्कार हो समाज गदरा को महेश्वर बेसरा जी के हाथों ₹4500 तीसरा पुरस्कार तुपुडाँग संजय सोय के हाथों रुपया 3000,चौथा पुरस्कार सलगाडीह को क़ानूराम पूर्ती के हाथों 2000 रुपया,पांचवा पुरस्कार नुतांडीह को बाबूलाल बोइ पाई के हाथों 1500 रुपया छटवीं पुरस्कार दुमकगोरा भीमसेन भूमिज के हाथों 1000 रुपया,सातवाँ पुरस्कार जसकंडीह को लखन सामड के हाथों से 1000 रुपया ,आठवाँ पुरस्कार बालिडुंगरी को जेना सिंकू के हाथों से 1000रुपया दिया गया,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पूर्व मंत्री श्री दुलाल भुइँया जी,महेश्वर बेसरा,राजू सामन्त,संजय सोय, क़ानूराम मुर्मू,भीमसेन भूमिज,लखन सामड, भूपति सरदार,माणिक बारदा, सपन करवा,बिस्वजीत भगत,बिरजू पात्रो,गणेश भूमिज,सोमबारी पूर्ती,जेना सिंकू,तुरकु दिग्गी,अमित देवगम,सन हांसदा,विवेक गुप्ता,लिली हेम्ब्रम,करण हेम्ब्रम, छोटे सरदार,किसनों हेम्ब्रम आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पीएम ने अफसरों से कहा- अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं भटिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया

Wed Jan 5 , 2022
नई दिल्ली  : पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब में बुधवार को ‘सुरक्षा में गंभीर चूक’ के कारण 15 से 20 मिनट एक फ्लाईओवर पर फंसे रहे। प्रदर्शनकारियों ने ट्रक-ट्रैक्टर से रास्ता रोक दिया, जिससे प्रधानमंत्री को वापस लौटना पड़ा। गृह मंंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री का विमान सुबह भटिंडा के भिसियाना एयरपोर्ट […]

You May Like

फ़िल्मी खबर