“आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम को बीजेपी नेता अंकित आनंद ने बताया चुनावी जुमला, पूछा महीनों पहले के पेंशन आवेदन अबतक लंबित क्यों ? बीडीओ ने दिया उचित समाधान का भरोसा

1

सेवा देने की गारंटी” क़ानून के अनुपालन पर भी खड़े किये सवाल
पूर्व के पेंशन आवेदन पहले निबटाएँ, तब जनता के बीच जाये सरकार -अंकित

जमशेदपुर:झारखंड सरकार द्वारा सभी प्रखंड और पंचायतों में “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम संचालित कर रही है। इस अभियान और सरकार की मंशा पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए भाजपा के पूर्व जमशेदपुर महानगर प्रवक्ता अंकित आनंद ने कड़ा एतराज जताया है। बुधवार को अंकित आनंद ने ट्वीट करते हुए जिला उपायुक्त सूरज कुमार सहित जिले के डीडीसी और जमशेदपुर प्रखंड के बीडीओ से कई गंभीर सवाल किया है। अंकित ने सरकार की ‘सेवा देने की गारंटी’ क़ानून के अनुपालन को भी चिंतनीय बताया। कहा कि इसी वर्ष चार महीनें पूर्व, जून और सितंबर माह के मध्य में सभी पंचायत भवनों में शिविर आयोजित कर योग्य लाभुकों से पेंशन आवेदन जमा लिये गये थें। आजतक उन आवेदनों पर कार्रवाई लंबित है, और आवेदक पेंशन की राह निहार रहे हैं। प्रखंड और अंचल स्तर पर ऐसे लंबित मामलों के आंकड़ें असंख्य है। सेवा देने की गारंटी क़ानून की भी अनुपालन सुनिश्चित नहीं होती जिससे समयबद्ध तरीके से आवेदनों का निष्पादन हो। बीजेपी नेता अंकित आनंद ने सवाल किया कि एक ही काम के लिए छह महीनों के अंदर दो बार जनता के बीच शिविर आयोजित करना और पुराने मामलों का निष्पादन नहीं करना महज़ चुनावी जुमला नहीं तो फ़िर और क्या है। इससे सरकारी मशीनरी की क्षमताएँ और समय दोनों ही प्रभावित हो रही है। सरकार और प्रशासन की साख बची रहे इसके लिए श्रेयस्कर होगा कि पूर्व के लंबित मामलों की समीक्षा हो और पुराने मामलों को निष्पादित करने के बाद ही जनता के मध्य पहुँचकर शिविर आयोजित करनी चाहिए। जरूरतमंदों में महज उम्मीद जगाना और महीनों तक आशान्वित रखने की परिपाटी में सुधार लाने के लिए उपायुक्त सूरज कुमार सहित बीडीओ प्रवीण कुमार से आग्रह किया। बीजेपी नेता अंकित आनंद के ट्वीट के बाद जमशेदपुर प्रखंड के बीडीओ प्रवीण कुमार ने अंकित को बताया कि पिछले महीनों में आयोजित कैम्प में लगभग 5 हज़ार पेंशन आवेदनों को स्वीकृत किया गया, कई आवेदन रिजेक्ट भी हुए हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि आवेदक के नाम और पंचायत का विवरण साझा करने पर वे अग्रेतर जाँच कर उचित समाधान सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तार कंपनी गुरुद्वारा के निकट उस समय सनसनी फैल गई जब एक बोरे वाले थैले में स्थानीय लोगों ने शव को देखा

Thu Nov 18 , 2021
जमशेदपुर: शहर में चर्चित तार कंपनी एवम सीटू तालाब में हत्या एवम ह्त्या कर फेंक देना की घटना आज ही टेल्को पुलिस ने तार कंपनी तलाब से सडी गली लाश बरामद किया है। टेल्को थाना अंतर्गत तार कंपनी गुरुद्वारा के निकट उस समय सनसनी फैल गई जब एक बोरे वाले […]

You May Like

फ़िल्मी खबर