संदर्भ – बुधवार को बारीडीह में विधायक कार्यालय पर हमला


जमशेदपुर: सिदगोरा थाना अंतर्गत बारीडीह डिस्पेंसरी के पीछे विधायक कार्यालय में घुसकर अज्ञात लोगों द्वारा एक व्यक्ति अमित कुमार की जमकर पिटाई के मामले के खिलाफ विधायक सरयू राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक जुलूस निकाला। यह जुलूस पुलिस प्रशासन की अक्षमता और गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए बारीडीह से कार्यालय तक निकला। इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। मौन जुलूस के सबसे आगे स्वयं विधायक सरयू राय थे। इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
