पार्टी ध्वज के जलाने पर भाजपाइयों ने बिरसानगर थाना में दर्ज कराई शिकायत

3

जमशेदपुर: पिछले विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में विकास योजनाओं के लगे शिलापट को क्षतिग्रस्त करने के बाद अब रात के समय भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर लगे पार्टी ध्वज, नेताओं के बैनर को फाड़ने और जलाने की शुरुआत की जाने लगी है। ताजा मामला है बिरसानगर क्षेत्र के जोन नंबर 1 बी का जहां पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता धनंजय साहू के घर पर लगे पार्टी ध्वज को राजनीतिक विद्वेष के कारण असामाजिक तत्वों ने रात के अंधेरे में जला दिया। इस घटना के बाद से जहां शहर के कार्यकर्ताओं में रोष है। वहीं, शनिवार को भाजपा बिरसानगर मंडल अध्यक्ष बबलू गोप और जिला महामंत्री राकेश सिंह के संग मंडल पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्ताओं ने बिरसानगर थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज की है। उन्होंने थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर घटना से अवगत कराते हुए दोषियों की गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई करने की मांग की। घटना की जानकारी देते हुए जिला महामंत्री राकेश सिंह ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से ही जमशेदपुर पूर्वी के विभिन्न क्षेत्रों में कभी विकास योजनाओं के शिलापट तो कभी कार्यकर्ताओं के घरों पर लगे झंडे को रात के अंधेरे में क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। ऐसे कार्यों से असामाजिक तत्व द्वारा शांतिपूर्ण माहौल बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास लगातार किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के संयम की परीक्षा ना लें, अन्यथा न्यूटन के तीसरे नियम (क्रिया के विपरीत समान प्रतिक्रिया) के आधार पर पार्टी के कार्यकर्ता भी उसी भाषा में जवाब देना जानते हैं। उन्होंने कहा कि बिरसानगर क्षेत्र की यह तीसरी घटना है इसके पूर्व भी कई मौकों पर भाजपा ने शिकायत दर्ज की परंतु किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने जिला प्रशासन से ऐसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त असामाजिक तत्वों के उपर कठोर कार्रवाई की मांग की। राकेश सिंह ने ऐसे अराजक तत्वों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर दम है तो दिन के उजाले मे ऐसी हरकत करें तुरंत करारा जबाब उन्हीं की भाषा में दिया जाएगा। विकास कार्यों का मुकाबला विकास कार्यों से होना चाहिए इस तरह की ओछी मानसिकता के साथ निचली स्तर की राजनीति से लोगों को बाज आना चाहिए। कहा कि अगर ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जाती है, तो भाजपा कार्यकर्ता जिला प्रशासन के खिलाफ़ आंदोलन का आगाज करेंगे।

इस अवसर पर बिरसानगर मंडल अध्यक्ष बबलू गोप, मंडल उपाध्यक्ष गौतम दास, महामंत्री नरेश प्रसाद, तापस कर्मकार कार्यालय मंत्री बापुण बनर्जी, एसटी मोर्चा के अध्यक्ष निर्मल हेंब्रम, महामंत्री अविनाश कुमार सहित सत्या राव, राजा डे सोशल मीडिया प्रभारी कृपा गोप, चंदन बारी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विद्युत विभाग ने खापचाडुंगरी में लगाया विशेष कैम्प, दर्जनों उपभोक्ताओं का हुआ समाधान

Sat Dec 4 , 2021
भाजपा नेता अंकित आनंद ने की थी माँग, उपायुक्त और विद्युत जीएम के आदेश पर लगा कैम्प जमशेदपुर: घोड़ाबंधा पंचायत के खापचाडुंगरी आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को बिजली विभाग ने एकदिवसीय विशेष कैम्प का आयोजन हुआ। शिविर में खापचाडुंगरी, राजा बस्ती सहित स्थानीय बस्तियों के विद्युत उपभोक्ताओं के विभिन्न समस्याओं […]

You May Like

फ़िल्मी खबर