यूनियन आफिस में अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त हुए 10 कर्मचारी भाइयों को विदाई दी गयी

3

जमशेदपुर: यूनियन आफिस में अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त हुए 10 कर्मचारी भाइयों को विदाई दी गयी। इस क्रम में अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आर के सिंह ने मोमेंटो और शॉल दे कर सभी को सम्मानित किया। सेवानिवृत्त हुए सभी कर्मचारियों ने यूनियन के द्वारा दी जा रही विदाई को एक अच्छी पहल बताते हुए आगे भी कायम रखने की बात की और यूनियन के द्वारा किये गए सभी कार्यों को सराहा। महामंत्री श्री आर के सिंह जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आप सभी कर्मचारी भाइयों से मिलने वाला सहयोग हम लोगों को प्रेरित करता है कि हम लोग आप सभी के लिए हमेशा कुछ अच्छा कर सके। हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति स्वाभिमान के साथ काम करें और सम्मान के साथ सेवानिवृत्त हो। सेवानिवृत्त होने के बाद समाज में सहयोग करें और यूनियन को भी वैचारिक रूप से सहयोग दें। अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और खुशी-खुशी जीवन व्यतीत करें यही भगवान से प्रार्थना है। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आप सब का आशीर्वाद और स्नेह की आवश्यकता हम लोगों को लगातार है आप सबों की दुआओं और आशीर्वाद से ही आने वाले समय के तमाम चैलेंज को यूनियन पूरा कर सकेगी। हम आशा करते हैं आप सब स्वस्थ रहेंगे। इस अवसर पर सभी आफिस बेयरर, कमिटी मेम्बेर्स, एक्टिव मेंबर और आर के सिंह फैंस क्लब के लोग मौजूद थे। इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन सैनी जी ने किया। सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की सूची निम्नलिखित है:-
प्रमथा नाथ दास हीट ट्रीटमेंट, अशोक कुमार शर्मा ट्रांसमिशन, रमेश सिंह मेंटेनेंस ट्रांसमिशन, जसपाल सिंह वेहिकल फैक्टरी, अनिल कुमार कैब एंड कॉल, प्रदीप कुमार सिंह , रमाकांत हाज़रा, आर डब्ल्यू सिंह एक्सल, गौतम पॉल एक्सल, बी एस यादव मेंटेनेंस सी पी एस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रामावती फाउंडेशन के पहल पर अंधकारमुक्त हुआ सुंदरहातु

Sat Nov 6 , 2021
संस्थापक अनुराग वर्मा ने खुद खड़े होकर लगवायी लाईटें जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर स्थित सुदरहातु क्षेत्र के आस पास जगहों में उचित लाइट की व्यवस्था न होने की वजह से इलाके में अन्धकार फैला हुआ था जिससे वहां अनुचित अपराध का भय बना हुआ था। समस्या के सन्दर्भ में वहां […]

You May Like

फ़िल्मी खबर