


जमशेदपुर : शहर में चोरी की एक ऐसी घटना घटी जिससे लोग सुनकर दंग रह गए। 24 घंटे के अंदर एक ही घर मे दो बार चोरी, दोनो का समय शाम के 6.30 बजे है, वह है बिरसानगर जोन नंबर 5 मदर टैरेसा रोड काली मंदिर के समीप बुधवार एवम गुरुवार की शाम शंभू विश्वास के घर मे सभी लोग घर के नीचे थे ।
बाहर से चोर दो मंजिला घर पर पहुच कर समान की चोरी घर के छाजा पर प्याज के बोड़ा में मोबाइल, घडी एवम चांदी का दिया फेक कर भाग निकला, जब लोगो ने दौड़ाया तो दूसरे के घर मे कूद कर चोर भाग निकले।
मौके पर पहुची पुलिस ने जांच में जुट गई ।