जमशेदपुर : जमशेदपुर में टाटा पावर से निकलने वाली फ्लाई एस कंही ले जाने पर रोड पर गिर जाता है जिसे रोड में चलने वाले राहगीरों को कठिनाइयो का सामना करना पड़ता है ।
इसकी शिकायत पूर्व में गोविन्दपुर निवासी कांगेस पार्टी के चंदन पांडेय ने टाटा पावर कम्पनी प्रबंधन से शिकायत की थी मगर इनकी शिकायत से कम्पनी ने धयान नही दी है।

पांडेय ने कहा कि आज गुरुवार को टाटा पावर से डम्फर में बिना ढके फ्लाई एस हाइवे तरफ गिराने के ले जाने के क्रम में साउथ गेट रोड एवम बर्मामाइंस ट्यूब कम्पनी गेट के पास फ्लाई एस रोड पर चटान की तरह गिर पड़ा है जिसे राहगीरों एवम आस पास को दिक्कत हो रही है।
चंदन पांडेय ने बताया कि छठ पर्व के बाद टाटा पावर के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा फ्लाई एस के खिलाफ।
