जमशेदपुर : गोविंदपुर सुभाष चंद्र बोस की 125 वे जयंती के शुभ अवसर पर राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में जयंती समारोह एवं आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष तीसरी बार बनाए जाने पर कन्हैया सिंह का अभिनंदन समारोह किया गया। सर्वप्रथम समारोह की शुरुआत सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर फूल माला देकर अतिथियों द्वारा किया गया ।समारोह की अध्यक्षता रामकुमार सिंह एवं संचालन रमेश अग्निहोत्री ने किया ।समारोह में नवनियुक्त अध्यक्ष कन्हैया सिंह को चंद्रशेखर के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर तथा राजेंद्र सिंह के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ,साथ ही समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने माला पहनाकर अभिनंदन किया।
मुख्य अतिथि कन्हैया सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा की सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर हमें जो सम्मानित किया गया उसे मैं गोविंदपुर से आशीर्वाद के रूप में ग्रहण कर रहा हूं फरवरी माह से यहां की जन समस्याओं पर हम लोग पुनः बैठेंगे और आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे समारोह मैं टाटा मोटर्स यूनियन में जीते हुए जुगनू वर्मा एवं अंजन सिंह उर्फ भोला को भी माला पहनाकर स्वागत किया गया अंत में धन्यवाद ज्ञापन एवं समापन की घोषणा जिला प्रवक्ता संजय सिंह ने किया ।समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित सर्वश्री रामकुमार सिंह, शैलेश कुमार, जगमोहन सिंह, रामबालक सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अमित मिश्रा, मंटू शुक्ला, सोनू सिंह, अरुण यादव, नरेश कुमार, चंदन चौहान, राजू सिंह, आसन सिंह, कालीचरण सिंह, कामेश्वर सिंह, अनिल प्रसाद, अरविंद कुमार, राणा मास्टर, शुक्ला मास्टर, संतोष कुमार सिंह, अजय सिंह, प्रमोद सिंह, विजेंद्र सिंह, सनी सिंह, मनोज कुमार सिंह, संजय मालाकार, जुगनू वर्मा, अंजन कुमार सिंह उर्फ भोला, छोटू भाई, चंदन चौहान, लालधर सिंह, चंदेश्वर पांडे, कंचन पांडे, जलविंदर सिंह, श्याम किशोर सिंह, पटेल जी, गिरजा प्रसाद, बिरजू यादव, आदि लोग उपस्थित थे समापन के उपरांत सभी लोग लिट्टी चोखा का आनंद लिए।

